तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली-रोटी खाने पर बीजेपी ने किया था यह कटाक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने दिया यह जवाब
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली-रोटी खाते विडियो सामने आया है। जिसपर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव मुकेश साहनी ने नवरात्र के दिन मछली खाया है। इधर बीजेपी के इस तंज पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है।
![]()
तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आईक्यू टेस्ट लिया था और समझ जाइए की इन लोगों का आईक्यू टेस्ट कितना है। जब वीडियो में लिखा गया है कि 8 तारीख को हम लोगों ने खाया। इसका मतलब है कि वह नवरात्रि से पहले था। बीजेपी के लोग यही करते हैं और हमको पता था कि पूरे मामले पर वह कूट-कूट कर बयान देंगे। इनको कोई मतलब नहीं है मुद्दे की बात सेष इनको बेरोजगारी से मतलब नहीं है इनको महंगाई से मतलब नहीं है। इनको मुद्दे की बात से मतलब नहीं है इनको समाज में जहर घोलना है।
तेजस्वी यादव से पूछा गया कि आपने सीवान सीट पर अभी तक उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किया। इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी सभी पहलू पर गौर कर रही है। उसके बाद उम्मीदवार की घोषणा होगी।
कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भी आ रहे हैं और राहुल गांधी भी बिहार का दौरा करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद















पटना : स्कूल में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को आयोजित करने के उद्देश्य से ईद उत्सव का आयोजन किया।
Apr 10 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k