मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए BSRTC की ओर से 300 से अधिक बसों को किया गया रवाना, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई हरी
पटना : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच मतदान करने को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर लगातार चुनाव आयोग काम कर रहा है आज चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना में बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की 300 से अधिक बसों को रवाना किया गया जो लोगों को चुनाव रथ के माध्यम से जागरूक करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा भारत पर्व के चुनावी वर्ष में मतदान करें.
आज इन बसों को झंडा दिखाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार में रवाना किया इस अवसर पर चुनाव आयोग के कई अधिकारी और पटना के जिला अधिकारी भी मौजूद थे.
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने बताया कि वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार चुनाव आयोग कम कर रहा है और आज उसी काम के तहत 300 बसों को रवाना किया गया. जो जो पूरे बिहार में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और लगातार चुनाव आयोग के निर्देश पर काम किया जा रहा है.
गया से मनीष प्रसाद
Apr 10 2024, 12:31