वायनाड में नामांकन से पहले राहुल गांधी ने किया रोड शो, बहन प्रियंका भी रहीं मौजूद
#rahulgandhinomination_wayanad
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना नामांकन कर दिया है। नामांकन से पहले उन्होंने एक रोड शो किया जिसमें उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी राहुल गांधी के रोड शो में शामिल रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कलपेट्टा से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है। सीएम को पत्र लिखा है। लेकिन दुर्भाग्य से वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन मुद्दों को हल करेंगे।
आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
वायनाड के लोगों ने मुझे गले लगाया-राहुल गांधी
इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं 5 साल पहले वायनाड आया था और तब मैं यहां के लिए नया था। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे। मैं इसे हल्के में नहीं कह रहा हूं. यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं है। राहुल ने कहा कि मुझे वास्तव में वायनाड के लोगों ने गले लगाया। उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया। वायनाड में हर एक शख्स ने मुझे प्यार, स्नेह, सम्मान दिया और मुझे अपना माना।
राहुल को मिले थे 7 लाख से ज्यादा वोट
वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में वायनाड में राहुल को 7 लाख 6 हजार 367 वोट हासिल हुए थे। राहुल ने 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में राहुल गांधी को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 51.95 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 64.64 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे।
Apr 03 2024, 14:47