सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को चुनाव आयोग की नोटिस, कंगना रनौत-ममता बनर्जी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
#ecnoticetosupriyashrinateanddilipghoshovercontroversialremarks
लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी नेताओं का आपत्तिजनक बयान देने का सिलसिला जारी है. आपत्तिनजक बयान को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी नेता दिलीप घोष को नोटिस भेजा है।चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को इसलिए नोटिस भेजा है क्योंकि हाल ही में सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वहीं, बीजेपी के नेता दिलीप घोष को भी इस कारण नोटिस भेजा है क्योंकि घोष ने ममता बनर्जी पर टिप्पणी की थी।
सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत के मंडी लोकसभा प्रत्याशी बनने पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना की एक शेयर कर लिखा था कि मंडी में आज क्या भाव चल रहा कोई बताएगा? पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद लोगों ने उन्हें इस टिप्पणी के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सफाई दी और कहा कि उनका अकाउंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं और उन्हीं में से किसी ने ये किया है। बता दें कि कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा से टिकट देकर मैदान में उतारा है।
दिलीप घोष ने क्या कहा था?
वहीं, दिलीप घोष एक सभा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर अभद्र टिप्पमी की थी। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी खुद को कभी गोवा की बेटी बताती है तो कभी त्रिपुरा की बेटी बताती हैं। ऐसे में ममता बनर्जी बताएं की उनके पिता कौन है? ऐसे ही किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं।
दिलीप घोष के इस बयान पर खुद उनकी पार्टी बीजेपी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया था और नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।विवाद बढ़ता देख दिलीप घोष ने अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया था।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है। अगर किसी को मेरी भाषा और शब्दों से दिक्कत हुई है तो मैं दुख प्रकट करता हूं।
Mar 28 2024, 10:03