पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एकबार फिर टिकट मिलने पर सांसद रामकृपाल यादव ने शीर्ष नेतृत्व और क्षेत्र की जनता का जताया आभार
पटना : बीते रविवार को बीजेपी ने बिहार के अपने सभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। इसबार कई वर्तमान सांसदों जहां टिकट कट गया है। वहीं सांसदों पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा भरोसा जताते हुए उनके वर्तमान सीट पर ही प्रत्याशी बनाया गया है। जिसमें पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव का नाम भी शामिल है।
पाटलीपुत्र से वर्तमान बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव पर तीसरी बार पार्टी ने भरोसा जताते हुए इन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है। वही एक बार फिर पाटलिपुत्र से टिकट मिलने पर रामकृपाल यादव ने अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह और बिहार के शिष्य नेतृत्व का धन्यवाद दिया है और उन्होंने कहा है कि एक बार फिर से पाटलिपुत्र के उम्मीदवार बनाने के लिए मैं तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करता हूंय़ जिन्होंने एक बार फिर से मुझे पाटलिपुत्र के जनता का सेवा का मौका दिया है।
कहा है कि साथ ही साथ मैं पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सभी जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके प्यार और विश्वास के चलते मुझे यह मौका मिला है।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 25 2024, 10:25