आचार संहिता लागू : चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा राजधानी पटना में राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाने का काम जारी
पटना : देश में लोकसभा चुनाव-2024 की तिथि का एलान हो गया। बीते शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा इसका एलान किया गया। इसबार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है।
वहीं चुनाव की तिथि का एलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने चुनाव की घोषणा के बाद कहा कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अब सरकारी व निजी भवनों से 24 से 72 घंटे के बीच झंडा, बैनर-पोस्टर और होर्डिंग हटाए जाएंगे।
बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री श्रीनिवास ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पहले सभी राजनीतिक दलों को नोटिस दी गयी है कि वे इसे हटा लें। अन्यथा, प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर संबंधित व्यक्ति या संगठन से इन्हें हटाए जाने पर होने वाले खर्च की वसूली भी की जाएगी।
इधर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने कल देर रात पूरे पटना के इलाकों में राजनीतिक दलों की पोस्टर हटाने शुरू कर दिया। इनकम टैक्स बेली रोड बीरचंद पटेल पथ डाक बंगला गांधी मैदान सहित कई इलाकों में कल नगर निगम की टीम देर तक पोस्टर हटाने में लगी रही और हजारों पोस्ट को चौक चौराहे पर से हटा दिया गया।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 17 2024, 13:23