संभल के चंदौसी में युवक ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, लोग हुए अचंभित
संभल- जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम नबादा में सैकड़ो लोगों की भीड़ के सामने युवक ने एक साथ 100 नारियल हाथ से तोड़ डाले। हाथ के एक ही बार के प्रहार में हरे व दूधिया नारियल दो टुकड़े हो गए। नारियल फोड़ने के बाद युवक का हाथ लहूलुहान हो गया। यही नहीं युवक ने हाथ की छोटी ऊँगली से 30 किलो वजन उठा लिया। यूटूबर अपने वीडियो से जरिए युवक काफी मशहूर हो चुका है। यूट्यूब की तरफ से युवक को गोल्डन प्ले बटन दिया गया है। यूटुब की ओर से आये गोल्डन बटन का युवक ने अपने दादा से इनऑरगेशन कराया।
थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नबादा का रहने बाला गनी पठान शारीरिक ताकत की मिसाल बन गया है। लोगों की भीड़ में गनी पठान ने जो कारनामे किए इससे सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। 8 सालों से अभ्यास कर रहे गनी पठान ने लोगों की भीड़ के सामने दर्जनों हरे और दूधिया नारियलों को पानी के गोल गप्पों की तरह फोड़ डाला। चंद सैकेंड में एक-एक करके हर नारियल को गनी पठान ने चकनाचूर किया और अपनी ताकत दिखाते हुए 30 किलो वजन अपने हाथ की छोटी ऊँगली से अपने सिर से ऊपर उठा कर दिखाया।
इसी के साथ हैरतअंगेज कारनामे करने वाले युवक ने अपने हाथ के एक ही वार से ईंटो के ऊपर रखी सीमेंट की पट्टियों को चकनाचूर कर दिया। वही गनी पठान की युट्यूब पर इस तरह के वीडियो बहुत फेमस हो रहे हैं। जिसके बाद उनको युट्यूब ने गोल्डन प्ले बटन दिया है। गनी पठान ने तिरंगा के तले सभी नारियल फोड़े और कहा- मैं देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूँ,साथ ही गनी पठान ने कहा कि यह सब रातों रात नहीं बल्कि इसके पीछे आठ सालों की कड़ी मेहनत छुपी हुई है।
Mar 16 2024, 15:31