पटना के पाटलीपुत्रा रेलवे स्टेशन पर बढी यात्री सुविधा, सांसद रामकृपाल यादव ने नव निर्मित वेटिंग हॉल का किया उद्घाटन
पटना : केन्द्र सरकार द्वारा लगातार रेलवे की व्यवस्था में सुधार और यात्रियों सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। पूरे देश समेत बिहार को बीते कुछ दिनों में वंदे भारत समेत कई नई ट्रेने और कई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देते हुए यात्रियों को सहुलियत प्रदान की गई है।
इसी कड़ी में आज पटना के रेल यात्रियों को एक और सुविधना मिली है। राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्रा जंक्शन पर आज से यात्रियों को वेटिंग हॉल की सुविधा मिलने लगी है।
जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के लिये बना प्रतिक्षालय का आज पाटलिपुत्रा सांसद ने उद्धघाटन किया हैं। डेढ़ करोड़ की लागत से बना यह प्रतिक्षालय आज से यात्रियों के लिए समर्पित कर दिया गया।
इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किये गये विकास कार्य की बखान करते हुए मोदी के गारंटी की पर विशेष चर्चा किए।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 13 2024, 15:06