/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1718203462832450.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1718203462832450.png StreetBuzz एसडीएम और सीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण DAY_NEWS_LIVE
एसडीएम और सीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
एसडीएम और सीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:- मो० अहमद, (पत्रकार )
सुल्तानपुर- लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हित किया जा रहा है। एसडीएम विदुषी सिंह और सीओ सौरभ सावंत ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए हैं।एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर आने के साधन,पीने का पानी,टायलेट,कमरों के दरवाजे,खिड़की,मतदान केंद्रों पर संख्या और अफसरों के मोबाइल नंबर पड़े है कि नहीं निरीक्षण में जांच कर कमियों को पूरा कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अब तक उन्होंने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंन्दौली, इसौली, खनौहा पारा,हेमनापुर व बाबूगंज वलीपुर सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाए दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रधान और अन्य संभ्रांत लोगों से भी समस्याओं की जानकारी की है।इस मौके पर थानाध्यक्ष बल्दीराय आर.बी सुमन,चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, हेडकांस्टेबल पवन कुमार यादव,भाजपा नेता आचार्य सूर्यभान पांडे,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,प्रधान अमन सोनी,लाडले,बीडीसी मोनू आदि मौजूद रहे।
किसानो की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर, सौंपा ज्ञापन, भाजपा सरकार किसानों को कर रही अनदेखा : शकील अंसारी
*किसानो की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर, सौंपा ज्ञापन* *भाजपा सरकार किसानों को कर रही अनदेखा : शकील अंसारी* सुल्तानपुर। विगत दिनों संपूर्ण प्रदेश में बे मौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सदर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से सदर तहसील पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अनदेखी कर रही है एक तरफ देश प्रदेश के किसान महंगाई से त्रस्त है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार झूठी दिलासा दे रही है, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने संपूर्ण प्रदेश में हुई बे मौसम बरसात व ओलावृष्टि से चौपट हुई किसानों की फसल का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने का वादा किया था लेकिन धरातल पर इसका कोई अता-पता नहीं है। इस मौके पर हरीश त्रिपाठी फ़िरोज़ अहमद राहुल त्रिपाठी तेज बहादुर पाठक विपिन कनौजिया नफ़ीस फ़ारूक़ी आवेश अहमद असलम अंसारी गुड्डू जायसवाल ममनून आलम उमकान्त त्रिपाठी अरबाज़ ख़ान मंथन श्रीवास्तव सिराज अहमद प्रेम भारती राहुल मिश्रा अर्श ख़ान जे पी मिश्र विनय त्रिपाठी सूरज मिश्रा पवन मिश्रा कटावाँ अमित सिंह रविकान्त त्रिपाठी ग़ुलाम मोइनुद्दीन सुनील चौहान शीतला साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर। धनपतगंज - ग्राम वासियों को नया प्रधान मिलेगा। मौजूदा ग्राम प्रधान रामदेव निषाद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित
सुल्तानपुर। धनपतगंज , पूर्व विधायक सोनू सिंह व व धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह के पैतृक गांव मायंग के ग्राम वासियों को नया प्रधान मिलेगा। मौजूदा ग्राम प्रधान रामदेव निषाद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित।आज दिनांक 8/12/023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 21 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना CDO अंकुर कौशिक, SDM बल्दीराय विदुषी सिंह, DDO व BDO की मौजदगी में हुई। मतगणना का विवरण पढ़कर सुनाया।जिसमे अविश्वास पक्ष को 1379 मत प्राप्त हुए। मौजूदा प्रधान रामदेव निषाद को 188 मत प्राप्त हुए। मतगणना परिणाम में अविश्वास की जीत होने के बाद सोनू,मोनू के समर्थकों ने बाँटी मिठाइयां।
तीन से ज्यादा चालान होने पर लाइसेंस होगा निरस्त*

लखनऊ तीन से ज्यादा चालान होने पर लाइसेंस होगा निरस्त

मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

 

सभी जिलों के डीएम व मंडलायुक्त को दिए निर्देश

लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए दिया निर्देश