IGIMS में मरीज के परिजन द्वारा पिस्टल लहराने की घटना को लेकर राजद ने सरकार पर बोला हमला, बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली को लेकर कही यह बात
पटना : बीते सोमवार की रात पटना के आईजीआईएमएस में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच झड़प हुई है। वहीं मरीज के परिजन द्वारा इस दौरान पिस्टल निकाला गया। मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
इधर इस घटना को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि आईजीएमएस में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता के द्वारा पिस्टल लहराया गया। अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री से पूछे कि जंगल राज क्या होता है। उनके सुशासन का यही हाल है। इनके बारे में इनको बताना चाहिए कि आखिर हो क्या रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री और भाजपा के बड़े नेताओं की बिहार में रैली पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। बिहार की जनता जाग चुकी है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
भाई वीरेंद्र मैं यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी 45 विधानसभा में जीती है। इस बार उनको जीरो पर आउट होना तय है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 27 2024, 15:30