सरायकेला : गांगुडीह स्थित चांडिल अनुमंडल अस्पताल पुनर्निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमिपूजन
17 करोड़ कि लागत से होगा अनुमंडल अस्पताल का पुनर्निर्माण।
सरायकेला : अनुमंडल के जनता के बहुप्रतिक्षित मांग चांडिल प्रखंड के गांगुडीह स्थित चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन / शिलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।
इस दौरान विधायक ने कहा अस्पताल भवन का पुनर्निर्माण कार्य 17 करोड़ रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान अनुमंडल अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था, जो अधुरा पड़ा था जिसे पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए वादे को अब धीरे धीरे पूरा किया जा रहा ह। इस क्रम में विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा आज चांडिल के जनता के दुख दर्द को अनुभव करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल का पुन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
विधायक ने कहा अनुमंडल अस्पताल का निर्माण हो जाने से पूरे अनुमंडल क्षेत्र का लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। इस दौरान विधायक ने भवन के पुनर्निर्माण करने वाले संवेदक को भवन का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिए।
चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भवन के शिलान्यास के बाद उठी जांच की मांग, गड़बड़ी की आशंका । 15 साल बाद फिर एक बार चांडिल के गांगूडीह में अनुमंडलीय अस्पताल भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए शिलान्यास किया गया। ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भवन निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया। पर, यहां शिलान्यास के बाद ही भवन निर्माण की जांच की मांग शुरू हो गई हैं। वहीं, भवन में घटिया किस्म के सामग्री उपयोग किए जाने पर भी विरोध जताया गया है। शिलान्यास के दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि अस्पताल भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि विभागीय अभियंता ने मीडिया को अपने बयान में बताया कि अस्पताल भवन निर्माण के लिए कुल साढ़े 17 करोड़ की राशि का निविदा निकाली गई थी।
विधायक और अभियंता ने भवन निर्माण की राशि को अलग अलग बताकर ग्रामीणों को असमंजस में डाल दिया है। अब ग्रामीण गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि शिलापट्ट में निविदा राशि अंकित नहीं है। इससे यह योजना सवालों के घेरे में आ गई हैं।
इधर, शिलान्यास दौरान झामुमो नेता सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू ने अस्पताल भवन में उपयोग किए जा रहे फ्लाईएस ईंट को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने अभियंता को फ्लाईएस ईंट उपयोग करने से मना किया। गुरुचरण किस्कू ने कहा कि वह इसकी शिकायत सीएम से करेंगे। यदि सीएम का आदेश होगा तभी फ्लाईएस ईंट लगाने देंगे। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार ने भवन निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बार बार अस्पताल भवन निर्माण के नाम पर निविदा निकाली जाती हैं और शिलान्यास किया जाता हैं लेकिन आजतक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ठेकेदारों द्वारा आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया जाता, लेकिन उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई नहीं होती हैं। इसलिए यह जांच का विषय है। अस्पताल भवन निर्माण के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार लूट खसोट कर रहे हैं।
बता दें कि 15 वर्ष पहले ही उक्त अनुमंडलीय अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 2008 में करीब नौ करोड़ की लागत से भवन निर्माण शुरू किया था, परंतु भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। उस समय संवेदक और अभियंता ने तर्क दिया था कि भवन के डिजाइन के हिसाब से प्राक्कलन राशि काफी कम थी, इसके कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद 2019 में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य को पूरा करने एवं मरम्मत करने का निविदा निकाली गई थी और शिलान्यास भी हुआ था। परंतु, इस बार भी भवन निर्माण पूरा नहीं हुआ। अब पुनः साढ़े 17 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए शिलान्यास किया गया। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार भी भवन निर्माण पूरा होगा या नहीं ? क्या चांडिल वासियों को अस्पताल की सुविधा मिलेगी ?
कार्यक्रम से पूर्व पहुंचे सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व साल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, विधायक की बेटी स्नेहा महतो, मुखिया प्रतिनिधी बोनू सिंह सरदार, प्रमुख रामकृष्ण महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, पशुपति बागची, सपन सिंगदेव, गणपति कैवर्त, धरमु गोप, सुदामा हेंब्रम, राहुल वर्मा, बैद्यनाथ टुडू, दीनबंधु महतो, समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Feb 25 2024, 18:05