अनियंत्रित होकर हाइवा ने घर में मारी ठोकर, घर में रखे 3 खस्सी की मौत
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के छातारडीह में शनिवार की रात तेज रफ्तार हाइवा संख्या जेएच 05सीआर 6126 एक चापाकल को धक्का मारते हुए एक मकान में घुस गया.
मकान में घुसने के पहले अनियंत्रित हाइवा एक और मकान को क्षतिग्रस्त किया. मकान के उस कमरे में एक जोड़ी बैल और खस्सी बांधकर रखा गया था.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मकान के अंदर रखे तीन खस्सी की मौत हो गई. वहीं बैल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. मकान के उक्त कमरे में दो लोग भी सोये थे, जो बाल-बाल बच गए.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर भी हाइवा काफी तेज रफ्तार से गुजर रहा था. इसी दौरान हाइवा का चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित हाइवा चापाकल को जोरदार धक्का मारते हुए एक मकान को क्षतिग्रस्त किया और दूसरे मकान में जाकर घुस गया.
गांव के अंदर से चलते है बालू लदे हाइवा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर होकर बालू लदे हाइवा तेज रफ्तार से चलते हैं.
रात के अंधेरे में रोज बालू लेकर कई हाइवा गुजरता है. रात के वक्त तेज रफ्तार हाइवा चलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है. इसी का नतीजा है कि शनिवार की रात दुर्घटना घटी. ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा बालू लेने जा रहा था. वहीं दुर्घटना के बाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को ले जाने लगी. जिसका ग्रामीणों ने तीव्र विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को नहीं ले सकी. ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना के बाद वाहन मालिक के बजाय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर रही है. वाहन मालिक पहले क्षतिपूर्ति दे उसके बाद आगे की बात की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से जानना चाहा कि आखिर उनके गांव के रास्ते रोज बड़ी संख्या में हाइवा कहां और क्या लाने या पहुंचने जाते हैं, पुलिस इसका खुलासा करे.
Feb 25 2024, 16:19