/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला वासियों को दी 334 करोड़ की योजनाओं की सौगात saraikela
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला वासियों को दी 334 करोड़ की योजनाओं की सौगात

 उन्होंने कहा -आदिवासी महिलाएं हड़िया बेचना छोड़ें, सरकार स्वरोजगार के लिए देगी 50 हज़ार

सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को सरायकेला वासियों के लिए 334 करोड़ 12 लाख 36 हज़ार के 220 योजनाओं की सौगात पेश की है. मुख्यमंत्री शनिवार को सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल रिनोवेशन उद्घाटन समारोह सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला टाउन हॉल के उद्घाटन के बाद इसे उत्कलमणि गोपबंधु भवन नाम दिया, इस मौके पर आयोजित शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि कलानगरी सरायकेला छऊ नृत्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इसकी मिट्टी में कला बसती है, इस कला को और आगे ले जाने सरकार संकल्पित है. 

सरायकेला में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी की स्थापना होगी, जिसका लाभ यहां के कलाकारों को मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा की छऊ नृत्य को एक अलग पहचान देने के लिए छऊ पार्क का भी निर्माण होगा, मुख्यमंत्री ने आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरायकेला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां पाउड़ी, झुमकेश्वरी देवी को भी विश्व स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, मरीन ड्राइव का निर्माण कर विश्व स्तर की पहचान सरायकेला जिले को दी जाएगी इन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के विकास को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है ,विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं चलाकर लोगों को इसका सीधा लाभ दिलाया जा रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंडी महिलाएं जीवन यापन करने के लिए हड़िया बेचती हैं. 

उन्हें अब 50 हज़ार का स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, आधुनिक टाउन हॉल निर्माण पूरा होने के बाद प्रस्तावित 100 बेड का अस्पताल भी मॉडल अस्पताल में शामिल होगा. 

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर कसा तंज, पीएम आवास के बदले अबूआ आवास झारखंड की पहचान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस जिले से पहले मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी हुए हैं, जबकि दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में इन्हें अवसर मिला है. सत्ता में रहते हुए भी पूर्व के मुख्यमंत्री ने जिले के विकास को लेकर एक ईट जोड़ने का भी काम नहीं किया, सर्वाधिक झारखंड पर शासन करने वाले इन लोगों ने 5 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया ,मकसद था आदिवासी मूलवासी के बच्चे शिक्षा से वंचित रहे, पीएम आवास योजना की शुरुआत की है. झारखंड की धरती सोना उगलती है, और यही के लोग बिना छत रहने को मजबूत थे, सत्ता में वापसी करने के बाद हेमंत सोरेन ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसे कल्याणकारी योजनाएं चलाकर आदिवासी बच्चों को पढ़ लिखकर बढ़ाने का अवसर दिया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के सभी

नदियों से पाइपलाइन के माध्यम से सालों भर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराए जाएंगे, इसकी योजना सरकार ने तैयार की है. 

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया, कार्यक्रम को विधायक सविता महतो, विधायक दशरथ गागराई, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने भी संबोधित किया. आदित्यपुर नगर निगम भवन शिलान्यास कार्यक्रम टला

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शनिवार को सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम के बाद आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रस्तावित भवन निर्माण योजना की आधारशिला रखने वाले थे, लेकिन प्रस्तावित योजना स्थल पर जमीन मामले में अडचन आने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, वहीं बीते शाम गम्हरिया अंचल अधिकारी गिरेंद्र टूटी का भी तबादला कर दिया गया।

कथित दुर्घटना में हुई युवक की मौत को मृतक के दादा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर हत्या बताया,की जांच की मांग


सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी थाना क्षेत्र के कालीमाटी निवासी मधुसूदन कुमार ने कहा कि 25 दिसंबर की रात को सिविक पुलिस अधिकारी ने सूचना दी कि मेरे भाई राजेश कुमार बाघमुंडी का झालदा के दुआरसिनी के पास एक्सीडेंट हो गया है।

 सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। मधुसूदन कुमार ने दावा किया कि डॉक्टर तुरंत मौके पर गए और उन्हें इलाज के लिए पाथरडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले तो यह एक हादसा लगता है, लेकिन बाद में पता चलता है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। 

मृतक राजेश कुमार के बड़े भाई मधुसूदन कुमार ने कालीमाटी गांव के दो लोगों पर इसी तरह का आरोप लगाते हुए 21 फरवरी को बाघमुंडी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी।

 उन्होंने जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की। शुक्रवार को सुईसा चौकी प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है। इलाके में इस घटना से काफी सनसनी फैल गई है।

स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो के मूर्ति स्थापना के लिए झिमड़ी में हुई कमिटी का गठन


सरायकेला :जिला के सोनाडुंगरी (झिमड़ी) में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो मूर्ति स्थापना समिति झिमड़ी के तत्वावधान में मूर्ति स्थापित करने के लिए समिति के संयोजक प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया। 

इस कार्यक्रम में समिति के केंद्रीय निदेशक गुणधाम मुतरुआर, केंद्रीय अध्यक्ष अशोक पुनअरिआर, आकुस के प्रदेश संगठन सचिव संजीव कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को एक आदमकद 6 फीट का मूर्ति झिमड़ी के समीप स्थित सोनाडुंगरी में स्थापित किया जाएगा। 

जिसके लिए कार्यक्रम के पांच दिन पूर्व 81शहीद-मिट्टी कलश पदयात्रियों का एक समुह सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोटा के "गढ़तैंतेइर" शहीद स्थल से झिमड़ी के लिए रवाना होगी।इन सभी शहीद-मिट्टी कलश पदयात्रियों को भव्य स्वागत मिलन चौक, तिरुलडीह, कुकड़ु एवं सिरुम आदि जगहों पर व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड आदि जगहों से देशभक्त लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए एक स्थानीय कमिटी का गठन किया गया।

 इसमें 

संयोजक- प्रभात कुमार महतो, सह-संयोजक- कृष्णपद महतो, अध्यक्ष- बासुदेव महतो, 

उपाध्यक्ष- गणेश महतो, सचिव* पद्मलोचन महतो, 

सहसचिव- गुहीराम महतो, कोशाध्यक्ष- विजय कुमार महतो सह कोषाध्यक्ष- बुका महतो एवं समिति के सदस्य चिनिवास, अनादि ,विकास, गोपेश्वर, लक्ष्मण, वरुण, आकाश, भजोहरी नूनीगोपाल शंभूनाथ, सहदेव,आदि को सर्वसम्मति से चुन लिया गया।बैठक के मौके पर आसपास के ग्रामवासी, गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे।

"आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया प्रेस वार्ता,दी पीएम मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन के पुनर्विकास के लिए उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी


सरायकेला : आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्री सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया और इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य के विषय मे पत्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि प्रतिनिधिगण को 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना तथा 1500 विभिन्न (ROB/RUB) परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास संबंधित जानकारी प्रदान किये। 

मंडल रेल प्रबधक ने झारखंड राज्य के आद्रा मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों/क्षेत्र में होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी ।

झारखंड राज्य के आद्रा मंडल में पड़ने वाले स्टेशनो के विकास के कार्यो की कुल परियोजना लागत - Rs 255.02 करोड़ हैं । जिसमें अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 3 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 139.23 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के धनबाद लोक सभा क्षेत्र पड़ने वाले स्टेशनों के विकास के कार्यो की कुल परियोजनाओ लागत Rs 193.76 करोड़ है जिसके अंतर्गत 2 स्टेशनों (बोकारो स्टील सिटी एवं भागा ) का पुनर्विकास कुल Rs 121.42 करोड़ के लागत से हो रहा तथा बोकारो क्षेत्र में 22.07 cr के लागत से 4 LHS, 23.20 cr की लागत से 4 ROB तथा 18.82 cr की लागत से 3 RUB निर्माण और धनबाद क्षेत्र में 8.25 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है।

 इसके अतिरिक्त गिरीडीह लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 35.26 करोड़ हैं जिसमे 4 (LHS) का निर्माण किया जाएगा तथा राँची लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कार्यो की कुल परियोजनाओ लागत Rs 26 करोड़ हैं जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (चांडील ) का पुनर्विकास कुल Rs 17.81 करोड़ के लागत से हो रहा हैं तथा इस क्षेत्र में 8.19 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है।

आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन


सरायकेला : आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्री सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया और इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य के विषय मे पत्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि प्रतिनिधिगण को 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना तथा 1500 विभिन्न (ROB/RUB) परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास सबधित जानकारी प्रदान किए। 

मंडल रेल प्रबधक ने पश्चिम बंगाल राज्य के आद्रा मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों/क्षेत्र में होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में आद्रा मंडल की कुल परियोजना लागत - Rs 535.23 करोड़, जिस्म अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 12 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 270.14 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। 

जिसमे पुरुलिया लोक सभा क्षेत्र के स्टेटिनो के विकास कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 218.78 करोड़ है, जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 4 स्टेशनों (पुरुलिया , आद्रा, अनारा एवं बराभूम ) का पुनर्विकास कुल Rs 110.16 के लागत से तथा साथ ही क्षेत्र में 48.54 cr के लागत से 8 LHS, 8.49 cr की लागत से 2 subway, 49.14 cr की लागत से 1 ROB तथा 8.49 cr की लागत से 1RUB निर्माण किया जाना शामिल है तथा बाँकुड़ा लोक सभा के क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 114.29 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (बाँकुड़ा , जयचण्डीपहाड़ एवं मधुकुंडा ) का पुनर्विकास कुल Rs 71.93 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 8.49 cr की लागत से 5 LHS और 6.45 cr की लागत से 1 RUB का निर्माण किया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त बिष्णुपुर लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 129.13 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल एक स्टेशन ( बिष्णुपुर स्टेशन ) का पुनर्विकास कुल Rs 33.49 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 25.52 cr की लागत से 5LHS, 22.30 cr की लागत से 4 RUB और 43.15 cr की लागत से 1 ROB का निर्माण किया जाना शामिल है।

 झाड़ग्राम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 50.40 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (गरबेता, शालबोनी एवं चंद्रकोणा रोड ) का पुनर्विकास कुल Rs 34.15 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 16.25 cr की लागत से 3 LHS का निर्माण , बर्धमान पूर्व लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कर्यो की कुल परियोजना लागत Rs 5.97 करोड़ है जिसमे 2 ;(LHS) का निर्माण और मिदनापुर लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 5.62 करोड़ है जिसमे 1 (LHS) का निर्माण किया जाएगा। साथ ही असनसोल लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 11.04 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (बर्नपुर) का पुनर्विकास कुल Rs 11.04 करोड़ के लागत से हो रहा हैं ।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टिकर परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से वालश्रम पर जागरूकता कार्यक्रम


सरायकेला : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टिकर परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से PLV कार्तिक गोप तथा युवा संस्था कॉउंसिल के नीतु सिंह साथ ही CSW दीनबंधु महतो , कस्तुरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका के साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम, एवं बाल विवाह के बारे मे शपथ दिलाई गई और बाल मजदूर के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।

सरायकेला : संत गुरु रविदास जयंती आज,आईए जानते है उनके बारे में कुछ विशेष बाते


सरायकेला :- संत गुरु रविदास भारत के महान संतों में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन समाज सुधार कार्य के लिए समर्पित कर दिया। समाज से जाति विभेद को दूर करने में रविदास जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वो ईश्वर को पाने का एक ही मार्ग जानते थे और वो है ‘भक्ति’, इसलिए तो उनका एक मुहावरा आज भी बहुत प्रसिद्ध है कि, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’।

रविदास जी का जन्म

रविदास जी के जन्म को लेकर कई मत हैं। लेकिन रविदास जी के जन्म पर एक दोहा खूब प्रचलित है- चौदस सो तैंसीस कि माघ सुदी पन्दरास। दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री गुरु रविदास। इस पंक्ति के अनुसार गुरु रविदास का जन्म माघ मास की पूर्णिमा को रविवार के दिन 1433 को हुआ था। इसलिए हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि को रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है जोकि इस वर्ष 24 फरवरी 2024 को है।

रविदास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मोची परिवार में हुआ। उनके पिताजी जाति के अनुसार जूते बनाने का पारंपरिक पेशा करते थे, जोकि उस काल में निम्न जाति का माना जाता था। लेकिन अपनी सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद भी रविदास जी भक्ति आंदोलन, हिंदू धर्म में भक्ति और समतावादी आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उजागर हुए। 15 वीं शताब्दी में रविदास जी द्वारा चलाया गया भक्ति आंदोलन उस समय का एक बड़ा आध्यात्मिक आंदोलन था।

समाज के लिए गुरु रविदास का योगदान।

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी एक महान संत और समाज सुधारक थे। भक्ति, सामाजिक सुधार, मानवता के योगदान में उनका जीवन समर्पित रहा।

धार्मिक योगदान: भक्ति और ध्यान में गुरु रविदास का जीवन समर्पित रहा। उन्होंने भक्ति के भाव से कई गीत, दोहे और भजनों की रचना की, आत्मनिर्भरता, सहिष्णुता और एकता उनके मुख्य धार्मिक संदेश थे। हिंदू धर्म के साथ ही सिख धर्म के अनुयायी भी गुरु रविदास के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं। रविदास जी की 41 कविताओं को सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव ने पवित्र ग्रंथ आदिग्रंथ या गुरुग्रंथ साहिब में शामिल कराया था।

सामाजिक योगदान: समाज सुधार में भी गुरु रविदास जी का विशेष योगदान रहा। इन्होंने समाज से जातिवाद, भेदभाव और समाजिक असमानता के खिलाफ होकर समाज को समानता और न्याय के प्रति प्रेरित किया।

शिक्षा और सेवा: गुरु रविदास जी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और अपने शिष्यों को उच्चतम शिक्षा पाने के लिए प्रेरित किया। अपने शिष्यों को शिक्षत कर उन्होंने शिष्यों को समाज की सेवा में समर्थ बनाने के लिए प्रेरित किया। मध्यकाल की प्रसिद्ध संत मीराबाई भी रविदास जी को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती थीं।

पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने झोलाछाप डॉक्टर की गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस


चाईबासा: ,कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले अंतर्गत नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में नक्सलियों ने एक आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दिये जानें का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है ।

पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने झोलाछाप डॉक्टर जितेन लागुरी की हत्या कर दी, नक्सलियों ने जितेन लागुरी को सामने से गोली मारी है। एक गोली का खोखा उसके घर के दीवार में जा धंसा है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जितेन लगुरी के घर के पास उसे मृत पाया, 

घर से बाहर बुलाकर जितेन को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, जितेन लागुरी शुक्रवार को सामान खरीदने के लिए चाईबासा गये थे. खरीदारी के बाद वह देर शाम बाइक से गांव लौटे. 

गांव पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और घर के अंदर घुसे ही थे कि नक्सलियों ने उन्हें बाहर आने को कहा. घर के बाहर निकलते ही नक्सलियों ने उनपर दो गोलियां दागी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. शनिवार को सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली।

जिला पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कुचाई थाना क्षेत्र के गिलुआ और पुनिसीर गांव में 12 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट किया


सरायकेला : जिला पुलिस ने एकबार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की जहां एसपी के निर्देश पर कुचाई थाना क्षेत्र के रोलाहातु पंचायत के गिलुआ और पुनिसीर गांव में अभियान चलाकर करीब 12 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट कर दिया ।

 जिला के एसपी डॉ० विमल कुमार ने कहा कि इस अभियान में नेतृत्व सरायकेला अंचल इंस्पेक्टर ने किया गया । साथ जिला बल के सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे उन्होंने कहा कि अवैध अफीम की खेती करनेवालों को चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस अवैध धंधे से दूर रहने की अपील की साथ ही किसी तरह के प्रलोभन से बचने की अपील की। 

आपको बता दें कि एक हफ्ते के अंदर जिला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व एसडीपीओ एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिलुआ गांव में ही करीब 6 से 8 एकड़ जमीन पर हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया था। सूत्र के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह पस्तु का खेती बड़े पैमाने से चल रहा हे।कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र में यह कारोबार फल फूल रहा लाख कोशिश के बाबजूद सुदुरबर्ती इलाका में कापी मात्रा में इसका खेती हो रहा एक तरफ जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नष्ट किया जा रहा हे।

दूसरी ओर इसका खेती हो रहा हे ।सवाल यह उठता है।क्या आने वाले समय इस कारोबार मे लगाम लगाया जा सकता है।घोर नक्सल प्रभावित होने वाले पस्तू की खेती किसान को कराने के पीछे कोन कोन होगा।

आजसू नेता हरेलाल महतो ने गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया प्रमाणिक को किया सम्मानित


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल स्थित हाटतोला निवासी बाबूलाल प्रमाणिक की बेटी प्रिया प्रमाणिक ने झारखंड स्टेट ओलम्पियाड - 2023 में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। प्रिया के पिता बाबूलाल प्रमाणिक पेशे से नाई हैं, जो चांडिल बाजार में सैलून चलाते हैं। गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया प्रमाणिक प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में नौवीं कक्षा की छात्रा हैं।

 झारखंड स्टेट ओलम्पियाड - 2023 प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान विषय पर प्रिया प्रमाणिक ने भाग लिया था, जिसमें उसने बेहतर प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीता है। इस खबर को जानकारी मिलने के बाद लोग प्रिया प्रमाणिक तथा उसके माता पिता को बधाई दे रहे हैं। 

इस बीच आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो चांडिल हाटतोला स्थित प्रिया प्रमाणिक के घर पहुंचकर बधाई दी। हरेलाल महतो ने प्रिया प्रमाणिक को शॉल ओढ़ाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रिया के पिता बाबूलाल को बधाई दी। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि वैसे तो हमारे क्षेत्र में शिक्षा व खेलकूद जैसी व्यवस्था की कमी है लेकिन इसके बावजूद यहां के युवा अपने परिश्रम और प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि होनहार युवाओं से ही क्षेत्र का नाम रौशन हो रहा है।

 उन्होंने कहा कि सरकारी अभाव के कारण युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन करने का उचित मंच नहीं मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हरेलाल महतो ने कहा कि उनके द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए योजना तैयार किया जा रहा है जो बहुत जल्द धरातल पर दिखने लगेगा। इस मौके पर आजसू छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष बिजय मोदक, महिला नेत्री रेखा प्रमाणिक, बॉबी जालान, रौशन शर्मा आदि मौजूद थे।