/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन saraikela
आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन


सरायकेला : आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्री सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया और इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य के विषय मे पत्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि प्रतिनिधिगण को 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना तथा 1500 विभिन्न (ROB/RUB) परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास सबधित जानकारी प्रदान किए। 

मंडल रेल प्रबधक ने पश्चिम बंगाल राज्य के आद्रा मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों/क्षेत्र में होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में आद्रा मंडल की कुल परियोजना लागत - Rs 535.23 करोड़, जिस्म अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 12 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 270.14 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। 

जिसमे पुरुलिया लोक सभा क्षेत्र के स्टेटिनो के विकास कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 218.78 करोड़ है, जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 4 स्टेशनों (पुरुलिया , आद्रा, अनारा एवं बराभूम ) का पुनर्विकास कुल Rs 110.16 के लागत से तथा साथ ही क्षेत्र में 48.54 cr के लागत से 8 LHS, 8.49 cr की लागत से 2 subway, 49.14 cr की लागत से 1 ROB तथा 8.49 cr की लागत से 1RUB निर्माण किया जाना शामिल है तथा बाँकुड़ा लोक सभा के क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 114.29 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (बाँकुड़ा , जयचण्डीपहाड़ एवं मधुकुंडा ) का पुनर्विकास कुल Rs 71.93 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 8.49 cr की लागत से 5 LHS और 6.45 cr की लागत से 1 RUB का निर्माण किया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त बिष्णुपुर लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 129.13 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल एक स्टेशन ( बिष्णुपुर स्टेशन ) का पुनर्विकास कुल Rs 33.49 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 25.52 cr की लागत से 5LHS, 22.30 cr की लागत से 4 RUB और 43.15 cr की लागत से 1 ROB का निर्माण किया जाना शामिल है।

 झाड़ग्राम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 50.40 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (गरबेता, शालबोनी एवं चंद्रकोणा रोड ) का पुनर्विकास कुल Rs 34.15 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 16.25 cr की लागत से 3 LHS का निर्माण , बर्धमान पूर्व लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कर्यो की कुल परियोजना लागत Rs 5.97 करोड़ है जिसमे 2 ;(LHS) का निर्माण और मिदनापुर लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 5.62 करोड़ है जिसमे 1 (LHS) का निर्माण किया जाएगा। साथ ही असनसोल लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 11.04 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (बर्नपुर) का पुनर्विकास कुल Rs 11.04 करोड़ के लागत से हो रहा हैं ।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टिकर परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से वालश्रम पर जागरूकता कार्यक्रम


सरायकेला : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टिकर परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से PLV कार्तिक गोप तथा युवा संस्था कॉउंसिल के नीतु सिंह साथ ही CSW दीनबंधु महतो , कस्तुरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका के साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम, एवं बाल विवाह के बारे मे शपथ दिलाई गई और बाल मजदूर के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।

सरायकेला : संत गुरु रविदास जयंती आज,आईए जानते है उनके बारे में कुछ विशेष बाते


सरायकेला :- संत गुरु रविदास भारत के महान संतों में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन समाज सुधार कार्य के लिए समर्पित कर दिया। समाज से जाति विभेद को दूर करने में रविदास जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वो ईश्वर को पाने का एक ही मार्ग जानते थे और वो है ‘भक्ति’, इसलिए तो उनका एक मुहावरा आज भी बहुत प्रसिद्ध है कि, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’।

रविदास जी का जन्म

रविदास जी के जन्म को लेकर कई मत हैं। लेकिन रविदास जी के जन्म पर एक दोहा खूब प्रचलित है- चौदस सो तैंसीस कि माघ सुदी पन्दरास। दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री गुरु रविदास। इस पंक्ति के अनुसार गुरु रविदास का जन्म माघ मास की पूर्णिमा को रविवार के दिन 1433 को हुआ था। इसलिए हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि को रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है जोकि इस वर्ष 24 फरवरी 2024 को है।

रविदास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मोची परिवार में हुआ। उनके पिताजी जाति के अनुसार जूते बनाने का पारंपरिक पेशा करते थे, जोकि उस काल में निम्न जाति का माना जाता था। लेकिन अपनी सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद भी रविदास जी भक्ति आंदोलन, हिंदू धर्म में भक्ति और समतावादी आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उजागर हुए। 15 वीं शताब्दी में रविदास जी द्वारा चलाया गया भक्ति आंदोलन उस समय का एक बड़ा आध्यात्मिक आंदोलन था।

समाज के लिए गुरु रविदास का योगदान।

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी एक महान संत और समाज सुधारक थे। भक्ति, सामाजिक सुधार, मानवता के योगदान में उनका जीवन समर्पित रहा।

धार्मिक योगदान: भक्ति और ध्यान में गुरु रविदास का जीवन समर्पित रहा। उन्होंने भक्ति के भाव से कई गीत, दोहे और भजनों की रचना की, आत्मनिर्भरता, सहिष्णुता और एकता उनके मुख्य धार्मिक संदेश थे। हिंदू धर्म के साथ ही सिख धर्म के अनुयायी भी गुरु रविदास के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं। रविदास जी की 41 कविताओं को सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव ने पवित्र ग्रंथ आदिग्रंथ या गुरुग्रंथ साहिब में शामिल कराया था।

सामाजिक योगदान: समाज सुधार में भी गुरु रविदास जी का विशेष योगदान रहा। इन्होंने समाज से जातिवाद, भेदभाव और समाजिक असमानता के खिलाफ होकर समाज को समानता और न्याय के प्रति प्रेरित किया।

शिक्षा और सेवा: गुरु रविदास जी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और अपने शिष्यों को उच्चतम शिक्षा पाने के लिए प्रेरित किया। अपने शिष्यों को शिक्षत कर उन्होंने शिष्यों को समाज की सेवा में समर्थ बनाने के लिए प्रेरित किया। मध्यकाल की प्रसिद्ध संत मीराबाई भी रविदास जी को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती थीं।

पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने झोलाछाप डॉक्टर की गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस


चाईबासा: ,कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले अंतर्गत नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में नक्सलियों ने एक आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दिये जानें का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है ।

पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने झोलाछाप डॉक्टर जितेन लागुरी की हत्या कर दी, नक्सलियों ने जितेन लागुरी को सामने से गोली मारी है। एक गोली का खोखा उसके घर के दीवार में जा धंसा है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जितेन लगुरी के घर के पास उसे मृत पाया, 

घर से बाहर बुलाकर जितेन को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, जितेन लागुरी शुक्रवार को सामान खरीदने के लिए चाईबासा गये थे. खरीदारी के बाद वह देर शाम बाइक से गांव लौटे. 

गांव पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और घर के अंदर घुसे ही थे कि नक्सलियों ने उन्हें बाहर आने को कहा. घर के बाहर निकलते ही नक्सलियों ने उनपर दो गोलियां दागी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. शनिवार को सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली।

जिला पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कुचाई थाना क्षेत्र के गिलुआ और पुनिसीर गांव में 12 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट किया


सरायकेला : जिला पुलिस ने एकबार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की जहां एसपी के निर्देश पर कुचाई थाना क्षेत्र के रोलाहातु पंचायत के गिलुआ और पुनिसीर गांव में अभियान चलाकर करीब 12 एकड़ में फैले अफीम की खेती को नष्ट कर दिया ।

 जिला के एसपी डॉ० विमल कुमार ने कहा कि इस अभियान में नेतृत्व सरायकेला अंचल इंस्पेक्टर ने किया गया । साथ जिला बल के सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे उन्होंने कहा कि अवैध अफीम की खेती करनेवालों को चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस अवैध धंधे से दूर रहने की अपील की साथ ही किसी तरह के प्रलोभन से बचने की अपील की। 

आपको बता दें कि एक हफ्ते के अंदर जिला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व एसडीपीओ एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिलुआ गांव में ही करीब 6 से 8 एकड़ जमीन पर हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया था। सूत्र के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह पस्तु का खेती बड़े पैमाने से चल रहा हे।कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र में यह कारोबार फल फूल रहा लाख कोशिश के बाबजूद सुदुरबर्ती इलाका में कापी मात्रा में इसका खेती हो रहा एक तरफ जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नष्ट किया जा रहा हे।

दूसरी ओर इसका खेती हो रहा हे ।सवाल यह उठता है।क्या आने वाले समय इस कारोबार मे लगाम लगाया जा सकता है।घोर नक्सल प्रभावित होने वाले पस्तू की खेती किसान को कराने के पीछे कोन कोन होगा।

आजसू नेता हरेलाल महतो ने गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया प्रमाणिक को किया सम्मानित


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल स्थित हाटतोला निवासी बाबूलाल प्रमाणिक की बेटी प्रिया प्रमाणिक ने झारखंड स्टेट ओलम्पियाड - 2023 में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। प्रिया के पिता बाबूलाल प्रमाणिक पेशे से नाई हैं, जो चांडिल बाजार में सैलून चलाते हैं। गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया प्रमाणिक प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में नौवीं कक्षा की छात्रा हैं।

 झारखंड स्टेट ओलम्पियाड - 2023 प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान विषय पर प्रिया प्रमाणिक ने भाग लिया था, जिसमें उसने बेहतर प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीता है। इस खबर को जानकारी मिलने के बाद लोग प्रिया प्रमाणिक तथा उसके माता पिता को बधाई दे रहे हैं। 

इस बीच आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो चांडिल हाटतोला स्थित प्रिया प्रमाणिक के घर पहुंचकर बधाई दी। हरेलाल महतो ने प्रिया प्रमाणिक को शॉल ओढ़ाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रिया के पिता बाबूलाल को बधाई दी। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि वैसे तो हमारे क्षेत्र में शिक्षा व खेलकूद जैसी व्यवस्था की कमी है लेकिन इसके बावजूद यहां के युवा अपने परिश्रम और प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि होनहार युवाओं से ही क्षेत्र का नाम रौशन हो रहा है।

 उन्होंने कहा कि सरकारी अभाव के कारण युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन करने का उचित मंच नहीं मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हरेलाल महतो ने कहा कि उनके द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए योजना तैयार किया जा रहा है जो बहुत जल्द धरातल पर दिखने लगेगा। इस मौके पर आजसू छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष बिजय मोदक, महिला नेत्री रेखा प्रमाणिक, बॉबी जालान, रौशन शर्मा आदि मौजूद थे।

नीमडीह :केतुंगा में आयोजित संतोषी पूजा में हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक मां की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत केतुंगा में आयोजित संतोषी पूजा में हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक मां की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। हरेलाल महतो ने कहा कि देवी मां संतोषी प्रेम, संतोष, क्षमा, खुशी और आशा का प्रतीक है। संतोषी माता की पूजा महिलाओं द्वारा बड़े ही प्रेम से किया जाता है। माता की आराधना से समृद्धि मिलती हैं। 

इस दौरान हरेलाल महतो संतोषी माता के पूजा में शामिल हुआ और माथा टेककर क्षेत्र के सुख, शांति का कामना किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, समाजसेवी अमूल्य महतो, नीमडीह मुखिया संघ के अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, मुखिया प्रतिनिधि खगेंद्र नाथ मुदि आदि उपस्थित थे।

महा शिवरात्रि के अवसर पर चांडिल के लेंगाडीह में बिराट छौ नृत्य एब मुर्गा लड़ाई का आयोजन


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सार्वजनिक मेला कमिटी लेंगडीह द्वारा 9 मार्च को महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बिराट छौ नृत्य एब मुर्गा लड़ाई का आयोजन लेंगडीह गांव में रखा गया। 

9 मार्च को दिन मुर्गा प्रतियोगिता ओर तीन बजे महिला छौ नृत्य पार्टी के उस्ताद सुनीता महतो ग्राम बोंगाबाड़ी पुरुलिया पश्चिम बंगाल के छौ नृत्य वनाम मानभूम छौ महासागर उस्ताद श्री नरेन महतो ग्राम कुशपुतोल, तिल्ला, नीमडीह सरायकेला ,दोनो पार्टी के उस्ताद द्वारा आपने हुनार को प्रस्तुत करेंगे। मानभूम छौ नृत्य को देखने के लिए सेकडो की तादात में महिलाए पुरुष उमड़ेगी भीड़ ।

मुर्गा लड़ाई में 501 रुपया से 5001 रुपया पुरस्कार नाम जेसे जिम्मी महतो ,3001, हनु महतो 2001, सपन महतो 2001, बुद्धेश्वर महतो 2001, सीताराम महतो 1001 दाताओं द्वारा रखा गया ।मेला कमिटी द्वारा प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपया रखा गया । कमेटी के 25 मेंबर द्वारा आपने लड़ाकू मुर्गा के निम्न रूप से पुरस्कार रखा 5001 रुपया से पांच हजार रुपया रखा गया।

अध्यक्ष श्रीमंत महतो ,सचिव उमापद महतो, मेला संचालक मंगल मांझी मुखिया , खगेन महतो,ग्राम प्रधान लेंगड़ीह ।

सरायकेला:आगामी 24 फ़रवरी 2024 को, शिलान्यास/उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक


सरायकेला : आगामी 24 फ़रवरी 2024 को टाउन हाल सरायकेला एवं आदित्यपुर में प्रस्तावित शिलान्यास/उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारी का बिंदुवार समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को शिलान्यास/उद्घाटन एवं विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों के वितरण की सूची कल दिनांक 23 फरवरी तक जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए जा रहे हैं हेलीपैड, टाउन हॉल सरायकेला तथा आदित्यपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए विभिन्न पदाधिकारी को जिम्मेदारी शौपी, इसके पाश्चात्य उपायुक्त नें सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ टाउन हॉल सरायकेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारीयों का स्थल निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय, अग्निशमन दल एवं चिकित्सीय दल की उपस्थिति, यातायात परिचालन, वाहन पार्किंग इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस क्रम में उन्होंने टाउन हॉल सरायकेला में संचालित मरमती कार्यों को कल दिनांक 23 फरवरी 2023 तक पूर्ण करते हुए कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, विभिन्न चौक चौराहों की साफ-सफाई तथा पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति, लाभुकों के आवागमन आदी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतीयार, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारात उप समहर्ता, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आदित्यपूर पुलिस ने मोबाईल खरीद- बिक्री करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया

सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपूर मोबाईल खरीद- बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है । युवक का नाम किशन है जो महाराष्ट्र का राहनेवला है ।

बताया जाता है कि युवक यहां

मनिहारी का काम करता है और

आरआईटी मोड़ के समीप एक

झोपड़ी में रहता है । दरअसल आरआईटी मोड़ के समीप झोपड़ीनुमा दुकान बनाकर राहनेवाले किशन नामक युवक ने वहीं के एक युवक शिवम कुमार को चोरी का मोबाईल

दस हजार रुपए में बेचा था ।

जब मोबाईल काम नहीं कर रहा था तब शिवम ने किशन की खोज शुरू की मगर किशन फरार हो गया. इस बीच गुरुवार को किशन आरआईटी मोड़ के समीप नजर आया जिसे शिवम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से धर

दबोचा और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस दोनों युवकों को

अपने साथ थाने ले गयी है जहां

दोनों से बारी बारी पूछताछ चल रही है ।