भूमि विवाद में चले लाठी डंडे पांच लोग घायल
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) भूमि विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे पांच लोग घायल दोनो ओर से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी रामकिशुन व दयाराम के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था ।
जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढने पर दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे मारपीट में रामकिशुन व उनके पुत्र रोहित तथा दयाराम व उनके पुत्र रमाकान्त व कृष्णाकान्त को चोेटे आयी है मामले को लेकर दयाराम ने रामकिशुन,रोहित,अजय व रामकिशुन ने दयाराम,कृष्णाकान्त,रमाकान्त विनोद के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है ।
पुलिस ने दोनो ओर से मिली तहरीर के आधार पर सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया दोनो ओर से मिली तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |






Feb 23 2024, 16:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k