न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर(सीतापुर)। न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन जूनियर हाईस्कूल मोहम्मदी पुर शाहाबाद में किया गया, जिसमें संकुल शिक्षक तथा कक्षा 2 और कक्षा 4 को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने, निपुण भारत मिशन, फाइव प्वाइंट किट तथा संदर्शिका आधारित शिक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में छात्रों की उपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है,कम उपस्थित वाले बच्चों के अभिभावकों से डोर टू डोर सम्पर्क के साथ, शिक्षक सभी बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए, उन्हें विधालय की सभी गतिविधियों में उनकी रूचि और मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए जोड़ने का प्रयास करें, इससे विधालय में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि होगी तथा लक्ष्य प्राप्त कराने में सफलता मिलेगी।
इस मौके पर संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने संदर्शिका आधारित कक्षा शिक्षण तथा आकलन के बारे में जानकारी दी। जुबेर वारिस ने फ़ाइव प्वाइंट किट की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिक्षक रामचन्द्र वर्मा और मोहम्मद आमिर ने अभ्यास पुस्तिका के उपयोग एवं पठन क्षमता विकास के बारे में चर्चा की।इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि ,कक्षा शिक्षण को बेहतर बनाने केलिए आई सी टी तथा विधालय में मौजूद प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम में विशुन कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, सरोज देवी,अजीत कुमार राजवंशी, ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।









Feb 20 2024, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k