सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में क़ृषि पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
सरायकेला : उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें 19 फ़रवरी दिन सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिती में कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2022-23 की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर दूधारु गाय, बकरा विकास, शुकर, बैकयार्ड, बॉयलर एवं बातख वितरण के शेष बचे लक्ष्य को तिथि निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त योजना अंतर्गत 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों के चयन करने ऐस्ट्रो अकॉउंट खोलने तथा सभी पात्र लाभुकों के खाता में DBT सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान क़ृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री क़ृषि ऋण माफ़ी योजना अंतर्गत शेष बचे लाभुकों का E-KYC सुनिश्चित करनें, सभी पात्र लाभुकों का लंबित भुगतान सुनिश्चित करने तथा समेकित बिरसा ग्राम योजना अंतर्गत आगामी 1 मार्च तक 10% से अधिक एक्सपेंडिचर बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न माध्यम से किसानो के नए उपकरणो के उपयोग, उपजाऊ फ़सल की खेती हेतू प्रेरित करने, किसानो को निश्चित समयावधी में बीच वितरण एवं अन्य सहायक उपकरणो के वितरण तथा विभाग अंतर्गत संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
वही सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत क्रॉप एवं भूमि सत्यापन के लंबित कार्य में सुधरात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सभी योजनाओं की क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य किसानो को विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा अन्य किसानो को भी योजनाओं के लाभ हेतू रेरीत करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में उपायुक्त नें कहा कि सरकार किसानो के आय में वृद्धि एवं उन्हें सशक्त बनाने हेतु विभिन्न विभाग के द्वारा भिन्न-भिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं, आप सभी सरकार के उदेश्य को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करते हुए सभी सुयोग्य किसानो को निश्चित समयावधी में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें साथ हीं अन्य इक्षुक किसान को भी योजनाओं के लाभ हेतू प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए नियमित समीक्षा करें, किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने या अपने कार्य में रूचि ना लेने वाले पदाधिकारियों पर नियम संगत कायर्रवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य रुप से जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह गब्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 20 2024, 16:16