/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ग्रामीण भारत बंद को लेकर चांडिल चौक बाजार में किया गया नुक्कड़ सभा saraikela
ग्रामीण भारत बंद को लेकर चांडिल चौक बाजार में किया गया नुक्कड़ सभा

सरायकेला : मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर और किसान संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी के समर्थन में आज चांडिल चौक बाजार में किसान संगठन एआईकेकेएमएस तथा छात्र संगठन एआईडीएसओ, एआईडीवाईओ, ऑल इंडिया किसान सभा एवं अग्रगामी किसान सभा के तरफ से चांडिल चौक बाजार में नुक्कड़ सभा किया गया। सभा में किसान संगठन के जिला सचिव आशुदेव महतो ने कहा कि किसानों का मांग एमएसपी गारंटी, बिजली बिल 2022 को वापस लेने आदि की मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चला रही है, परंतु केंद्र सरकार हमारे देश के किसानों को एमएसपी गारंटी कानून की मांग नहीं देना चाहती। इस अवसर पर आसुदेव महतो, धीरेन गोढ़, अनंत कुमार महतो, एआईडीएसओ जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो सचिव प्रभात कुमार महतो, एआईडीवाईओ राज्य सचिव हराधन महतो, ऑल इंडिया किसान सभा जिला सचिव सुरेंद्र नाथ महतो, अग्रगामी किसान सभा के रंजीत महतो, राधानाथ कुमार, मोहमद यूनुस, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक कालीचरण महतो, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में हुआ नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड का उद्घाटन


सरायकेला:- नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल मे शुक्रवार को नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड और लड़को के लिए निर्मित छात्रावास का उद्घाटन नौरंगराय सुर्यदेवी ट्रस्ट से आये हुए बिनोद खैतान और अन्य ट्रस्ट के सदस्य की उपस्थिति मे हुआ। तेज नारायण हॉकि फील्ड का उद्घाटन संजय खैतान और साधना खैतान के द्वारा किया गया। 

लड़को के छात्रावास का उदघटन पदम खैतान जी के द्वारा किया गया। कार्यकर्म का शुभारंभ सभी अतिथि के द्वारा दीप जला कर किया गया सभी अतिथि का परिचय विद्यालय के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी के द्वारा किया गया। इसके बाद सभी अतिथि को विद्यालय के द्वारा गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 

ट्रस्ट से चंद्रकला खैतान, निकेत खैतान, दीप्ति खैतान, अनुताम् खैतान, सुरेंद्र खैतान, उमा खैतान, श्रीमंगला खैतान, संदीप खैतान, मंजरी गुप्ता, समाना डलमिया, अनुपमा डलमिया, अरविंद खैतान, अर्चना खैतान, दीपक खेमका, शोभा खेमका उपस्थित थे।

चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा बने मंत्री, जश्न मनाने की तैयारी, जोबा माझी की हुई छुट्टी


चाईबासा : कोलहान प्रमंडलिय चाईबासा के सदर विधायक दीपक बिरूवा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मंत्रीमंडल में आखिर कार मंत्री बनाया गया।हलांकि अभी कुछ घंटे बाकी है मंत्री मंडल का विस्तार और शपथ ग्रहण में।

 दीपक बिरूवा के मंत्री बनाए जाने की चर्चा से चाईबासा मेंं खुशी का लहर दौर गया है और पार्टी कार्यकर्ता अब जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये है।वैसे विधायक दीपक बिरूवा क्षेत्र के विकास के लिए जहां हमेशा तत्पर होकर काम करते रहे वहीं पार्टी संगठन को भी मजबुत बनाने में बड़ा सहयोग रहा है।साथ ही हो बहुल क्षेत्र की समस्याओ को लेकर तथा भाषा को लेकर सदन के पटल पर मुखर होकर रखने में भी अपनी छाप बराबर छोड़ी है। 

हाल ही में जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा जेल भेजने के मामले पर भी मुखर होकर जहां केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए अपनी बातों के रखें वास्तविक में एक आंदोलकारी नेता के रूप में अपनी पहचान दी।अब बात करेगें विधायक दीपक बिरूवा की राजनितिक सफर की शुरूआत की तो दीपक बिरूवा आजसु पार्टी से राजनिती शुरू कियें उन्होनें पहली बार वर्ष 1990 में आजसु पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े फिर 1991 में लोकसभा का चुनाव लड़े तथा जनतादल के टीकट पर 1995 में विधायक बने फिर जेएमएम पार्टी में 1997 में शामिल हुए और 2000 में जेएमएम पार्टी के टीकट पर चुनाव लड़े उसके बाद 2005 में निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े तथा 2009 से में पहली बार जेएमएम के टीकट से चुनाव लड़ कर विधायक बने तथा वर्ष 2014 और 2019 में लगातार तीन बार विधायक चुने गये।लगातार तीन बार जितकर हैट्रीक बनातै हुए झारखंड विधानसभा में अपना परचम लहराया। 

विधायक दीपक बिरूवा के चुनावी राजनिति में शुरूअती दौर से उनके सार्थी के रूप चाईबारा के समाजसेवी सह पार्टी कार्यकर्ता में काम कर रहे घनश्याम दरबारा 1990 से अब चुनाव अभिकर्ता बने रहें है। वैसे तो दीपक बिरूवा एक कुशल और शैक्षणिक परिवार से आते है। हो बहुल क्षेत्र कोलहान प्रमंडलिय चाईबासा में आलाकेय मुण्डा परिवार से भी आतें है वैसे कहा जाय राजनिती उनको बिरासत में मिली है।

कहा जाता विधायक दीपक बिरूवा हाटगम्हरीया प्रखंड के छोटा सा कसबा जाने जानेवाली सिंदरी गौड़ी गांव के रहने वालें है और शादी सरायकेला खरसांवा में हुई उनके दो पुत्री है। राजनितीक सफर हमेशा एक योद्वा के रूप में रहा है। इधर चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा को मंत्री बनाये जाने पर ग्रामीण संवेदक संघ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया। 

कोल्हान के सबसे लोकप्रिय विधायक दीपक बिरूआ को चंपई सोरेन सरकार में मंत्री बनाने का फैसला होने से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री डोगर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी और मुख्य्मंत्री चंपई सोरेन जी का आभार जताया है। पार्टी के द्वारा कोल्हान के इस हो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता की मांग को पुरा किया है। श्री बिरूआ को मंत्री बनाने से सिंहभूम और कोल्हान का चहुमुखी विकास होगा।आज का दिन बहुत खुशी का एयर शुभ दिन का है।

 श्री डोगर ने बहुत उत्साहित अंदाज में कहा कि दीपक को मंत्री बनते देखना मेरे लिए किसी सपना को सच होने जैसा है।

पातकुम में विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का किया उद्घाटन


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण (करकरी नदी पुलिया के सामने) में सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित 

श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का शुक्रवार को विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। 

नौ दिवसीय श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पुजा पाठ कर क्षेत्र की मंगलकामना कि। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से सभी नो कुंजो का परिभ्रमण कर माथा टेका। नवकुंज के लिए अलग अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम नौ दिन रात तक गुंजायमान रहेगा। महायज्ञ के लिए 58 संकिर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष आदि का निर्माण किया गया है।

विधायक ने कहा नो कुंजो में लगातार रात दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा। उन्होंने श्रद्धा का इस महा आयोजनकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस दौरान विधायक ने निजी स्तर पर नव कुंज मंदिर निर्माण में सहयोग कि बात कही। इसके पूर्व कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, भाजपा नेता भुषण मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंकी देवी, संजय मंड़ल, सुभाष दत्ता, संभूनाथ महतो, कालिदास आदित्यदेव, सपन सिंह देव, मनोरंजन महतो, अमित सिन्हा, पशुपति बागची आदि सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

माघ शुक्ल सप्तमी / अचला सप्तमी के दिन भगवान भास्कर जन्मोत्सव सह यज्ञ का आयोजन


सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर में प्रतिवर्ष की भांति मगब्राह्मण एसोसिएशन, सरायकेला- खरसावां की ओर से इस वर्ष भी माघ शुक्ल सप्तमी / अचला सप्तमी के दिन आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में एक दिवसीय भगवान भास्कर जन्मोत्सव सह यज्ञ का आयोजन पूर्ण सौहार्द के साथ किया गया।

 इसे लेकर पूरा माहौल धार्मिक भक्तिमय बना रहा।

इस मौके पर सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकालकर मंडप प्रवेश कराया गया, उसके बाद भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा अर्चना, आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा हवन एवं महाआरती की गई. महिलाओं एवं बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, सर्वविदित है कि सूर्यपूजा के प्रसाद में नमक वर्जित है। 

पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया

एवं प्रतिभागी विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण की गई। सूर्यपूजा के यजमान श्री मनोज कुमार मिश्र को आचार्य श्री धनंजय मिश्र के कर्णप्रिय मंत्रोच्चार द्वारा पूजन कराई गई।इस अवसर पर सेकडो महिलाए पुरुष उपस्थित थे।

देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस उतरी सड़क पर , किया पैदल मार्च


चाईबासा : देश के किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा की है। किसानों का यह राष्ट्रव्यापी बंद कृषि उत्पादो पर न्यूनतम सर्मथन मूल्य की गारंटी, बेरोजगारी एवं केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। 

 जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन किया तथा देश भर में आजीविका से जुड़े मुख्य मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने हेतु एकजुटता प्रदर्शित किया ।कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन करते हुए शुक्रवार सुबह को कांग्रेस , भवन, चाईबासा से शहर में सांकेतिक विरोध करते हुए पैदल मार्च किया ।

 पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने किसानों के सम्मान में कांग्रेस है मैदान में , हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है , जय जवान जय किसान , नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद , अर्जुन मुंडा मुर्दाबाद आदि नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया ।

कांग्रेसियों ने कहा कि जब पिछली बार किसान तीन काले कानूनों को लेकर धरना दे रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे माफी मांगते हुए कहा था कि मैं तीनों कानून वापस लेता हूँ । न्यूनतम समर्थन मूल्य की समस्या का समाधान निकालने के लिए जल्द ही एक कमिटी बनेगी। आज इन बातों को दो साल से ऊपर हो गए, कोई कमिटी नहीं बनाई गई। आज जब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर फिर से धरना दे रहे है, तो उनपर रबर की गोलियां चलाई जा रही है, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है, रास्ते में कीलें बिछाई जा रही है। 

किसानों पर जो अत्याचार और अन्याय भाजपा एवं मोदी सरकार ने किया है, वो आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से झूठ बोलने, किसानों को आतंकवादी और विदेशी एजेंट कहे जाने के लिए भी मांफी मांगें।

पैदल मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , कांग्रेस जिला महासचिव राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , बालेमा कुई , लियोनार्ड बोदरा , कैरा बिरुवा , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, सचिव जगदीश सुंडी , वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर , अमन महतो , महिला नेत्री सत्यशीला हेम्ब्रम , गीता पुरती , मालती कालुण्डिया , निर्मला , रीता पुरती , विजय सिंह तुबिद , जहाँगीर आलम , सुरसेन टोपनो , विक्रमादित्य सुंडी , बच्चन खान , बिघ्नो राज दास , राकेश सिंह , सुशील दास , ब्रज मोहन देवगम , जाम्बिरा आदि शामिल थे।

कोल्हान के गोइलकेरा स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत

चाईबासा ,डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना के मारादिरी के समीप जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। धमाका इतना जोरदार था की आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण दहल गए। घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने की है।

दूसरी तरफ पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी चल रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में आईईडी बम प्लांट किया था। जिसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।

जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी बुजुर्ग महिला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी। इसी क्रम में महिला आईईडी बम की चपेट में आ गई. एक जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। इधर, घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व में आईईडी बम प्लांट किया गया था जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।

वही सूचना है कि कोल्हान में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी चल रही है।

गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस को उड़ाने की साजिश का हुआ खुलासा,बिछाए गए विस्फोटक बरामद

चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत आईईडी बम बिछा रखा था।

जिसकी सूचना चाईबासा पुलिस को मिलते उक्त क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाकर उक्त आईईडी बम को चाईबासा पुलिस नें खोज निकाला और नक्सलियों के मनुसंबों पर पानी फेर दी।इस सबंध में पुलिस कप्तान नें प्रेस रिलिज जारी कर बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया गया उसी अभियान के दौरान गुरूवार को गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के बीच में जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।

संचालित अभियान के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहका और प्रधानघाट के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में पुराना अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 25 से 30 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है। ज्ञात हो की प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 112 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10 अगस्त से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।

अभियान के दौरान आज गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के बीच में जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। संचालित अभियान के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहका और प्रधानघाट के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में पुराना अस्थायी नक्सली कैम्प में लगभग 25 से 30 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

ये हुई बरामद

1. 2 06 KG का 01 LED. 05 KG का 01 LED.

सोनार पातकुम में नवकुंज को लेकर 1101 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम में सोनार पातकुम पारगना सोलोआना नवकुंज कमेटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित 16 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज अखंड हरीनाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर गुरुवार को गंधदिवस के अवसर पर 1101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।

कलश यात्रा पातकुम नदी घाट से प्रारंभ होकर पातकुम राम मंदिर नव कुंज प्रांगण परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर सोनार पातकुम पारगना सोलोआना नवकुंज कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

विधायक ने किसानो के बीच किया पंप सेट का वितरण

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के चिपड़ी में गुरुवार को भूमि संरक्षण विभाग कि और सें 40 किसानो के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट का वितरण किया गया। किसानो के बीच पंप सेट का वितरण विधायक सविता महतो ने अपने हांथो सें किया। इस दौरान विधायक ने कहा किसानो को पंप सेट मिलने सें किसान समय पर अपने खेत पर लगे फसल में पटवान कर सकेंगे जिससे उन्हें अच्छे फसल का उपज मिलेगी।

वही किसानो को अनुदान पर पंप सेट मिलने सें किसान काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, किसुन किस्कु, पशुपति बागची, सुर्जन स्वासी, अधर महतो आदि उपस्थित थे।