विधायक ने छ: तालाब जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास व एक पीसीसी सड़क का उद्घाटन
सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने गुरुवार को छ: विभिन्न तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही विधायक ने विधायक योजना सें निर्मित तिरुलडीह में जय सिंह मुंडा के तालाब सें उद्योग भवन तक आठ लाख दो हाजार सात सौ रुपये कि लागत सें निर्मित 4 सौ फिट पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।
इसी क्रम में विधायक ने भूमि संरक्षण जमशेदपुर सरायकेला खरसावां वित्तीय वर्ष 23-24 राइस फेलो योजना के अंतर्गत स्वीकृत सापारुम में रमेश चंद्र मार्डी का निजी तालाब का जीर्णोद्धार, सापारुम में बंजर भूमि अंतर्गत निजी तालाब जीर्णोद्धार 13 लाख 3 हाजार रुपये, तिरुलडीह टोला सालगाडीह में बंजर भूमि अंतर्गत निजी तालाब जीर्णोद्धार 16 लाख 97 हाजार 6 सौ 52 रुपये, कुईडीह में बंजर भूमि अंतर्गत निजी तालाब जीर्णोद्धार 9 लाख 92 हाजार 7 सौ 88 रुपये, दालग्राम सरकारी तालाव जीर्णोद्धार कार्य व कुईडीह में बिमल सिंह मानकी का निजी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट अनावरण कर किया।
इस दौरान विधायक ने कहा तालाबों का जीर्णोद्धार होने से 12 महीने तालाबों में पानी ठहर सकेंगे जिससें लोग खेती के साथ-साथ दैनिक जीवन में पानी का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही विधायक ने कहा कि पीसीसी सड़क का निर्माण होने सें लोगों को यातायात में सुविधा होगी। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष निताई उरांव, प्रमुख गुरुपद मार्डी, नरेन गोप, सुर्जन स्वासी, पशुपति बागची, अघोर महतो, पंचानन पातर, किशुन किस्कु, सुनील मानकी, हरेन महतो, बजेन्द्र महतो, मधु गोप आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
Feb 15 2024, 20:26