ऑटो चालक संघ की बैठक में 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय टैम्पो स्टैंड स्थल का चयन होना एकजुट संघर्ष की जीत : सीटू
कोडरमा/ झुमरीतिलैया - सीटू से सम्बद्ध झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के अंतर्गत ऑटो चालक संघ की बैठक पुराना नगरपालिका के पास झुमरीतिलैया में मो रफीक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मांगों को लेकर हुए प्रदर्शन की समीक्षा की गई. जिसमें नगर पर्षद के द्वारा पुराना नगरपालिका के पास अस्थायी टैम्पो स्टैंड बनाने का स्वागत किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर हिट एण्ड रण कानून खिलाफ देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है. जिसका समर्थन करते हुए हड़ताल के समर्थन में झुमरीतिलैया में सीटू की रैली में टेम्पो चालक संघ के बैनर तले शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि टेम्पो चालकों के अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा. देश में बेरोजगारी चरम पर है, जिसके कारण पढ़ें लिखे युवा ऑटो और टोटो चलाने के लिए मजबूर है. अपने अधिकार के लिए इनके पास संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार की महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों और मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड के खिलाफ 16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में मो रफीक खान, राजकुमार, चन्दन सिहं, विजय शर्मा, कपिल पासवान, महेश वर्मा, अशोक पासवान, अमरदीप गिरी, दशरथ शर्मा, अजय दास, मंटु, दिलीप पासवान, बोधी साव, सुनील कुमार, प्रदीप साव, गणेश महतो, विजय साव, आशिष कुमार, मो सुल्तान, मनोज साव, राजन कुमार, बंटी, मनोज शर्मा, भोला कुमार पंडित आदि मौजूद थे.
Feb 13 2024, 17:15