सुषमा सुमन को झारखंड वर्णवाल वैश्य महासभा के द्वारा महिला अध्यक्ष बनने पर किया गया सम्मानित
![]()
कोडरमा
मोदी सेवा सदन राजगढ़िया रोड धर्मशाला में एक बैठक रखी गई। बैठक मोदी परिवार महिला समिति कोडरमा जिला की सुषमा सुमन को झारखंड बर्णवाल महिला समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित करने हेतु रखा गया।बैठक की अध्यक्षता गायत्री देवी और मंच संचालन फूल कुमारी और कार्यक्रम का व्यवस्थापक लक्ष्मी बरनवाल ने किया।मंच संचालन फूल कुमारी ने बताया कि मुख्य अतिथि सुषमा सुमन ने कार्यक्रम की शुरुआत मोदी बरनवाल के वंशज के अहिवरण महाराज पर माल्यार्पण व स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। बैठक के अध्यक्षता कर रही गायत्री देवी के अलावा सभी मोदी बर्णवाल महिला टीम के सदस्य के लोगों ने एक-एक कर पुष्पांजलि अर्पित किया। योगाचार्य सुषमा सुमन ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाज के द्वारा राष्ट्रीय सम्मान जो मुझे मिला उसका सम्मान करती हूं। साथ ही महिला अध्यक्ष बनाने पर अपने समाज का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लागातार योग को मैने आगे बढाया और अब समाज की महिलाओं को भी सशक्त करने का काम करूंगी साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।बैठक के दौरान गायत्री देवी जो कोडरमा जिला संरक्षक ने सुषमा सुमन को माला पहनाकर और चादर ओढ़कर सम्मानित किया और अपने सम्बोधन में कहा कि कोडरमा जिला के लिए बहुत गर्व की बात है कि जो योग को घर-घर पहुंचाने के लिए रात दिन मेहनत की आज उसका फल भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में परेड में हिस्सा लेने का मौका दिया। उन्होंने सुषमा सुमन को भी बहुत-बहुत धन्यवाद् व शुभकामनाएं दीं और कहा कि पूरा कोडरमा जिला की मोदी बरनवाल महिला टीम आपके साथ खड़े हैं। बैठक को संबोधित करते हुए कंचन लता बरनवाल, हादसा बरनवाल, पुष्पा देवी, सुमन रानी, के अलावा उपस्थित सभी बहनों ने कहा कि बोली सुषमा दीदी पर हम लोगों को गर्व है जो एक गांव से निकलकर पूरे देश में नाम रोशन की ।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मंजू बरनवाल, गायत्री देवी, फूल कुमारी, सुमन बरनवाल, पुष्पा देवी, बीना देवी, लक्ष्मी बरनवाल, कविता कुमारी, मीना देवी, रीता देवी ,सुजाता बरनवाल ,आशा मोदी, पूनम मोदी ,कंचन लता, विजय बरनवाल, नकुल प्रसाद मोदी ,राजू कुमार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

















कोडरमा/ झुमरीतिलैया
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
कोडरमा
कोडरमा
कोडरमा
कोडरमा

Feb 11 2024, 16:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k