धार्मिक अनुष्ठान एवं धार्मिक कथा का श्रवण करना चाहिए : डॉ नीरा यादव
![]()
कोडरमा दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला मंगल कलश यात्रा
कोडरमा
नगर अंतर्गत मुहल्ला दूधीमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके निमित पांच दिवसीय महायज्ञ 10 फरवरी से 14 फरवरी तक होगा । 10 फरवरी को महायज्ञ का मंगल कलश यात्रा 211 महिला श्रद्धालु गण के साथ प्रारंभ हो गई। यात्रा यह दूधीमाटी से कोडरमा गांधी चौक विधायक आवास होते हुए अरघौति नदी बरसोतियाबर पहुंची एवं वहां पूजन के साथ जल उठा कर वापस यज्ञ स्थल दूधीमाटी आया । 11 फरवरी को वेदीपूजन, अग्नि स्थापना, जलाधिवाश 12 को मंडप पूजन अन्नाधिवाश 13 फरवरी को नगर भ्रमण सजाधिवाश एवं अनाधिवाश 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। इसी के तत्वावधान में शनिवार को सुबह मंगल कलश यात्रा को विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर बाबा सुखदेव दास जी महाराज एवं कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रवाना किया । यज्ञ स्थल पर मत्था टेक नमन किया । सुखदेव दास जी महाराज एवं विधायक नीरा यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दिया और क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति आरोग्य की कामना किया। नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव,पवन कुमार को शुभकामना दिया एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि एवं सद्भावना का प्रसार होता है। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सुखदेव यादव, काशी सिंह,कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, चुरामण साव,समिति अध्यक्ष शिक्षक गदाधर शर्मा,बिजय सिंह, संचालक सह उपाध्यक्ष अजय सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीव यादव, समिति सचिव चन्दन कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार कोषाध्यक्ष अनन्त ठाकुर, यज्ञाधीश रंजीत पांडे, यज्ञाचार्य गया निवासी ओमकार पांडे, प्रवचन कर्ता देवघर निवासी अनिल जी बाल ब्यास एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य में सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, अधिवक्ता मोती लाल शर्मा,मनीष सिंह, सूरज यादव,अरबिंद कुमार,मुकेश कुमार,राजेश शर्मा,अरविंद कुमार,रंधीर शर्मा, प्रशांत शर्मा,पुरुषोत्तम कुमार,गौतम कुमार,सौरभ कुमार,विकास सिन्हा,भावेश प्रधान,निलेश प्रधान, विक्रम सिन्हा, परमेश्वर राम, संजय पांडे, आदित्य गौतम, दीपक कुमार, बंटी सिन्हा, विक्की सिन्हा, शैलेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह,राजकुमार यादव, राजेन्द्र कुमार, तनय राय, संजय पांडे एवं सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।











कोडरमा

कोडरमा
कोडरमा
कोडरमा

संपत्ति हथियाने को लेकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुत्र और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि 5 फरवरी को नवलशाही थाना अंतर्गत प्रतियासिंघा जंगल में एक शव मिला था। मृतक की पहचान सकुर अंसारी (70, नीमाडीह, राजधनवार) के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में सम्मिलित अभियुक्त द्वारिका तुरी 35, पिता स्वर्गीय हरि तुरी, नीमाडीह, राजधनवार और समसुल अंसारी 46, पिता स्व सकुर अंसारी, नीमाडीह, धनवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आपसी संपत्ति विवाद के कारण पुत्र के द्वारा पिता की सुपारी देकर हत्या करने की बात सामने आई। इस संबंध में नवलशाही थाना कांड संख्या 6/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, शर्ट और मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप, रंजीत कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा तथा संचालन देवनारायण मोदी ने किया। बैठक में सर्व समिति से 14फरवरी को ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।प्रतिमा स्थल का रंग रोगन एवं साज सज्जा के लिए सर्व समिति से पदाधिकारी का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम उक्त तिथि को 3:00 बजे से प्रतिमा स्थल के पास मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं संयोजक देवनारायण मोदी एवं सह संयोजक के रूप में संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय राम, विनोद सिन्हा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के लिए प्रोफेसर बी.एन.पी बर्णवाल, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी का चयन किया गया ।बैठक में उपस्थित वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, बीएनपी बर्णवाल,देवनारायण मोदी, चन्द्र शेखर जोशी, नारायण सिंह, बलदेव मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, विनोद सिन्हा, अरविंद मोदी ,विनोद मोदी, निरंजन कसेरा आदि उपस्थित थे।

कोडरमा
Feb 10 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k