सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बताया मतदान का महत्व
![]()
![]()
![]()
कोडरमा
सेक्रेड हार्ट स्कूल का असेंबली खास रहा। यह असेंबली पूरी तरह से मतदान पर आधारित था, जहां बच्चों ने स्किट के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। स्किट में शामिल कुणाल पांडेय, सौरव रंजन, अर्चित अंकु, आदित्य कुमार और अंशुमान सिंह ने लघु नाटिका के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। बच्चों ने बताया कि चुनाव के दिनों में हमें कास्ट और कैश पर ध्यान न देकर प्रत्याशियों के कैरेक्टर पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पैसे लेकर मतदान न करने की अपील लोगों से की। जबकि छात्र निशा कुमारी ने राजनीति में मतदान के महत्व पर अपने विचार रखें और हर वर्ग के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अलग-अलग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, निवर्तमान प्राचार्य नवीन कुमार और एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने पुरस्कृत किया। असेंबली पीटीआई राकेश पांडेय और कुंदन राणा की देखरेख में हुई। जबकि मतदान पर आधारित सभी कार्यक्रम एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, हंसपाल कुमार के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, संजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, विक्रम कुमार, विक्की कुमार, शंकर कुमार, सतीश कुमार, पायल सिंह, अभिलाषा सिंह, सुनील पाठक, फैयाज कैशर, रणजीत सिंह, रजनी वाला, अनमोल रतन, राहुल कुमार, विशाल आनंद, चंदन पांडेय, सुजीत प्रताप, रमेश कुंज, संजय कुमार, मनोज सिंह शशि राज समेत अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।











कोडरमा


संपत्ति हथियाने को लेकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुत्र और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि 5 फरवरी को नवलशाही थाना अंतर्गत प्रतियासिंघा जंगल में एक शव मिला था। मृतक की पहचान सकुर अंसारी (70, नीमाडीह, राजधनवार) के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में सम्मिलित अभियुक्त द्वारिका तुरी 35, पिता स्वर्गीय हरि तुरी, नीमाडीह, राजधनवार और समसुल अंसारी 46, पिता स्व सकुर अंसारी, नीमाडीह, धनवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आपसी संपत्ति विवाद के कारण पुत्र के द्वारा पिता की सुपारी देकर हत्या करने की बात सामने आई। इस संबंध में नवलशाही थाना कांड संख्या 6/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, शर्ट और मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप, रंजीत कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा तथा संचालन देवनारायण मोदी ने किया। बैठक में सर्व समिति से 14फरवरी को ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।प्रतिमा स्थल का रंग रोगन एवं साज सज्जा के लिए सर्व समिति से पदाधिकारी का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम उक्त तिथि को 3:00 बजे से प्रतिमा स्थल के पास मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं संयोजक देवनारायण मोदी एवं सह संयोजक के रूप में संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय राम, विनोद सिन्हा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के लिए प्रोफेसर बी.एन.पी बर्णवाल, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी का चयन किया गया ।बैठक में उपस्थित वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, बीएनपी बर्णवाल,देवनारायण मोदी, चन्द्र शेखर जोशी, नारायण सिंह, बलदेव मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, विनोद सिन्हा, अरविंद मोदी ,विनोद मोदी, निरंजन कसेरा आदि उपस्थित थे।

कोडरमा
झुमरीतिलैया नगर परिषद के गुमो गढ़ पर मां काली पूजा हवन ओर भंडारे के साथ आज सम्पन हुवा जबकि शनिवार को स्थापित कलश को विसर्जित गाजे बाजे जुलूस के साथ किया जाएगा । शुक्रवार को दिन 1 बजे से भंडारे में खिचड़ी प्रसाद का वितरण व कुमारी कन्या भोजन कराया गया। लोगों ने बताया कि हवन किये जाने से पूर्व स्थल की गोबर से लिपाई-पोताई की जाती है। उसके बाद हवन कुण्ड का निर्माण किया जाता है। इस दरम्यान लोगों ने मंदिर व परिसर क्षेत्र की सजावट फूलमालाओं से की हुई थी। धूप-पुष्प के गंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। लोग श्रद्धा व समर्पण भाव से पूजन कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान जजमान मनिध पांडेय सहित पूजा कमिटियों के लोगो ने हवन कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की ।
Feb 10 2024, 16:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k