/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बताया मतदान का महत्व kk
सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बताया मतदान का महत्व

कोडरमा
सेक्रेड हार्ट स्कूल का असेंबली खास रहा। यह असेंबली पूरी तरह से मतदान पर आधारित था, जहां बच्चों ने स्किट के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। स्किट में शामिल कुणाल पांडेय, सौरव रंजन, अर्चित अंकु, आदित्य कुमार और अंशुमान सिंह ने लघु नाटिका के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। बच्चों ने बताया कि चुनाव के दिनों में हमें कास्ट और कैश पर ध्यान न देकर प्रत्याशियों के कैरेक्टर पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पैसे लेकर मतदान न करने की अपील लोगों से की। जबकि छात्र निशा कुमारी ने राजनीति में मतदान के महत्व पर अपने विचार रखें और हर वर्ग के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अलग-अलग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, निवर्तमान प्राचार्य नवीन कुमार और एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने पुरस्कृत किया। असेंबली पीटीआई राकेश पांडेय और कुंदन राणा की देखरेख में हुई। जबकि मतदान पर आधारित सभी कार्यक्रम एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, हंसपाल कुमार के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, संजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, विक्रम कुमार, विक्की कुमार, शंकर कुमार, सतीश कुमार, पायल सिंह, अभिलाषा सिंह, सुनील पाठक, फैयाज कैशर, रणजीत सिंह, रजनी वाला, अनमोल रतन, राहुल कुमार, विशाल आनंद, चंदन पांडेय, सुजीत प्रताप, रमेश कुंज, संजय कुमार, मनोज सिंह शशि राज समेत अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।
टूटी फूटी झोपड़ी  में रहने को विवश तिलैया बस्ती के विरहोर


कोडरमा/झुमरीतिलैया

जिस राज्य की परिकल्पना आदिम जनजाति के विभिन्न समुदायों के उत्थान के लिए की गई, उस राज्य में आज भी आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। ये हाल कोडरमा के झरनाकुंड बिरहोर टोला का है। झरनाकुंड का यह बिरहोर टोला झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है और शहरी क्षेत्र में है, लेकिन यहां की स्थिति देख इसका अंदाजा लगाना कठिन है। पिछड़ा जीवन शैली और समाज की मुख्य धारा से ये बिरहोर आज भी कोसों दूर नजर आते हैं। यहां के रहने वाले लोगों की माने तो आसपास में सक्षम लोगों को घर मकान मिल रहे हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा हो रही है। टूटी फूटी छत, खरपतवार से ढके मकान, तिरपाल के जरिए अस्थाई निर्माण, पानी की समस्या, रोजगार का अभाव। ये हाल कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के झरनाकुंड बिरहोर टोला में रहने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों की है। इन परिवारों के उत्थान के लिए सरकार की ओर से ढेरो योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन उन योजनाओं का लाभ इन तक नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण ये आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने वाले इस बिरहोर टोला के बिरहोर परिवारों का हाल जानने के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जल्द ही इन तक मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की बात कही है, लेकिन इस बिरहोर टोला के शहरी क्षेत्र में होने के कारण उनके पास भी कुछ विभागीय मजबूरियां है।  हालांकि इस बाबत बिभाग को लिखा गया है जल्द ही इन लोहा को आवास मुहैया कराई जाएगी

संपत्ति हथियाने को लेकर पुत्र ने ही किया पिता की हत्या
कोडरमा संपत्ति हथियाने को लेकर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुत्र और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि 5 फरवरी को नवलशाही थाना अंतर्गत प्रतियासिंघा जंगल में एक शव मिला था। मृतक की पहचान सकुर अंसारी (70, नीमाडीह, राजधनवार) के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में सम्मिलित अभियुक्त द्वारिका तुरी 35, पिता स्वर्गीय हरि तुरी, नीमाडीह, राजधनवार और समसुल अंसारी 46, पिता स्व सकुर अंसारी, नीमाडीह, धनवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आपसी संपत्ति विवाद के कारण पुत्र के द्वारा पिता की सुपारी देकर हत्या करने की बात सामने आई। इस संबंध में नवलशाही थाना कांड संख्या 6/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, शर्ट और मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप, रंजीत कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व विधायक के पुण्यतिथि मनाने का निर्णय
कोडरमा/ झुमरीतिलैया स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा तथा संचालन देवनारायण मोदी ने किया। बैठक में सर्व समिति से 14फरवरी को ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।प्रतिमा स्थल का रंग रोगन एवं साज सज्जा के लिए सर्व समिति से पदाधिकारी का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम उक्त तिथि को 3:00 बजे से प्रतिमा स्थल के पास मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं संयोजक देवनारायण मोदी एवं सह संयोजक के रूप में संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय राम, विनोद सिन्हा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के लिए प्रोफेसर बी.एन.पी बर्णवाल, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी का चयन किया गया ।बैठक में उपस्थित वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, बीएनपी बर्णवाल,देवनारायण मोदी, चन्द्र शेखर जोशी, नारायण सिंह, बलदेव मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, विनोद सिन्हा, अरविंद मोदी ,विनोद मोदी, निरंजन कसेरा आदि उपस्थित थे।
BJP भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष बने अरशद
नाबालिक को गला मरोड़ कर हत्या करने के आरोपी को कठोर आजीवन कारावास
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा, 25हज़ार रुपये जुर्माना भी लगाया गया
जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी कोडरमा
नाबालिग बच्चे की गला मरोड़कर हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने आरोपी महिला मीना देवी 45 वर्ष पति मोहन साव ग्राम -जौगी, थाना- चंदवारा, जिला- कोडरमा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25हज़ार रुपये जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामला वर्ष 2021 का है । इसे लेकर चंदवारा थाना कांड संख्या 31/ 2021 एवं ST- 111/2021 दर्ज किया गया था। क्या है मामला कोडरमा- इसे लेकर मृतक के पिता रूपलाल साव पिता स्वर्गीय खीरु साव, ग्राम - जंगी चंदवारा जिला कोडरमा निवासी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि दिनांक 01- 03- 2021 को लगभग 12:30 बजे दिन में तुकनी देवी पति - प्रयाग साहब एवं कौशल्या देवी ने उसे सूचना दी, की आपका बेटा आनंद कुमार 11 वर्ष, मोहन साहब के जानवर बांधने वाले जगह में मूर्छित पड़ा हुआ है। बच्चे की स्थिति को देखकर, उसे तुरंत इलके लिए एक निजी क्लिनिक ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब आस -पास लोगों से जानकारी किया तो पता चला कि मेरे पुत्र आनंद कुमार 11 वर्ष की हत्या मीना देवी पति मोहन साव, ग्राम- जौगी चंदवारा निवासी के द्वारा गला मरोड़ कर कर दिया गया है। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 8 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को फांसी की सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक गुप्ता एवं अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। बताते चले कि न्यायालय ने 7 फरवरी को आरोपी को दोषी उठहराया था।
हवन के साथ मां काली पूजनोत्सव संपन्न
कोडरमा झुमरीतिलैया नगर परिषद के गुमो गढ़ पर मां काली पूजा हवन ओर भंडारे के साथ आज सम्पन हुवा जबकि शनिवार को स्थापित कलश को विसर्जित गाजे बाजे जुलूस के साथ किया जाएगा । शुक्रवार को दिन 1 बजे से भंडारे में खिचड़ी प्रसाद का वितरण व कुमारी कन्या भोजन कराया गया। लोगों ने बताया कि हवन किये जाने से पूर्व स्थल की गोबर से लिपाई-पोताई की जाती है। उसके बाद हवन कुण्ड का निर्माण किया जाता है। इस दरम्यान लोगों ने मंदिर व परिसर क्षेत्र की सजावट फूलमालाओं से की हुई थी। धूप-पुष्प के गंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। लोग श्रद्धा व समर्पण भाव से पूजन कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान जजमान मनिध पांडेय सहित पूजा कमिटियों के लोगो ने हवन कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की ।
बेटी के जन्मदिन पर पिता ने किया किया रक्तदान
कोडरमा
जन्मदिन पर ब्लड डोनेट करने से अच्छा और क्या हो सकता है। लोग जन्मदिन पर कुव्ह अलग करते है । रक्तवीर सेवा संघ कोडरमा के सदस्य पिता अंकित सिंह ने अपनी बेटी वैष्णवी का जन्मदिन मनाया। पिता ने कहा कि इससे बढ़िया जन्मदिन और क्या हो सकता है। रक्तदान करने से खून की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचेगी। यही सोचकर रक्तदान करने का निर्णय लिया। इसी सकारात्मक सोच के चलते समाजसेवी संजय गुप्ता ने अपनी बेटी वैष्णवी के दुसरा वां जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय कोडरमा पहुंचकर स्वेच्छा से थैलेसीमिया से ग्रसित साक्षी कुमारी के लिए अपना 24 वां रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की प्रत्येक अठारह से 60 वर्ष के स्वस्थ महिला पुरुष, युवक-युवतीयो को अपने एवं अपने परिजनों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ पर या महापुरुषों की जयंती के अवसर पर वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।