पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व विधायक के पुण्यतिथि मनाने का निर्णय
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा तथा संचालन देवनारायण मोदी ने किया। बैठक में सर्व समिति से 14फरवरी को ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।प्रतिमा स्थल का रंग रोगन एवं साज सज्जा के लिए सर्व समिति से पदाधिकारी का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम उक्त तिथि को 3:00 बजे से प्रतिमा स्थल के पास मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं संयोजक देवनारायण मोदी एवं सह संयोजक के रूप में संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय राम, विनोद सिन्हा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के लिए प्रोफेसर बी.एन.पी बर्णवाल, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी का चयन किया गया ।बैठक में उपस्थित वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, बीएनपी बर्णवाल,देवनारायण मोदी, चन्द्र शेखर जोशी, नारायण सिंह, बलदेव मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, विनोद सिन्हा, अरविंद मोदी ,विनोद मोदी, निरंजन कसेरा आदि उपस्थित थे।











स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी की 13वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा तथा संचालन देवनारायण मोदी ने किया। बैठक में सर्व समिति से 14फरवरी को ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।प्रतिमा स्थल का रंग रोगन एवं साज सज्जा के लिए सर्व समिति से पदाधिकारी का चयन किया गया और यह निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम उक्त तिथि को 3:00 बजे से प्रतिमा स्थल के पास मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं संयोजक देवनारायण मोदी एवं सह संयोजक के रूप में संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय राम, विनोद सिन्हा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के लिए प्रोफेसर बी.एन.पी बर्णवाल, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी का चयन किया गया ।बैठक में उपस्थित वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, बीएनपी बर्णवाल,देवनारायण मोदी, चन्द्र शेखर जोशी, नारायण सिंह, बलदेव मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, विनोद सिन्हा, अरविंद मोदी ,विनोद मोदी, निरंजन कसेरा आदि उपस्थित थे।


कोडरमा
झुमरीतिलैया नगर परिषद के गुमो गढ़ पर मां काली पूजा हवन ओर भंडारे के साथ आज सम्पन हुवा जबकि शनिवार को स्थापित कलश को विसर्जित गाजे बाजे जुलूस के साथ किया जाएगा । शुक्रवार को दिन 1 बजे से भंडारे में खिचड़ी प्रसाद का वितरण व कुमारी कन्या भोजन कराया गया। लोगों ने बताया कि हवन किये जाने से पूर्व स्थल की गोबर से लिपाई-पोताई की जाती है। उसके बाद हवन कुण्ड का निर्माण किया जाता है। इस दरम्यान लोगों ने मंदिर व परिसर क्षेत्र की सजावट फूलमालाओं से की हुई थी। धूप-पुष्प के गंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। लोग श्रद्धा व समर्पण भाव से पूजन कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान जजमान मनिध पांडेय सहित पूजा कमिटियों के लोगो ने हवन कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की ।
Feb 09 2024, 17:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k