/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz BJP भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष बने अरशद kk
BJP भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष बने अरशद
नाबालिक को गला मरोड़ कर हत्या करने के आरोपी को कठोर आजीवन कारावास
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा, 25हज़ार रुपये जुर्माना भी लगाया गया
जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी कोडरमा
नाबालिग बच्चे की गला मरोड़कर हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने आरोपी महिला मीना देवी 45 वर्ष पति मोहन साव ग्राम -जौगी, थाना- चंदवारा, जिला- कोडरमा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25हज़ार रुपये जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामला वर्ष 2021 का है । इसे लेकर चंदवारा थाना कांड संख्या 31/ 2021 एवं ST- 111/2021 दर्ज किया गया था। क्या है मामला कोडरमा- इसे लेकर मृतक के पिता रूपलाल साव पिता स्वर्गीय खीरु साव, ग्राम - जंगी चंदवारा जिला कोडरमा निवासी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि दिनांक 01- 03- 2021 को लगभग 12:30 बजे दिन में तुकनी देवी पति - प्रयाग साहब एवं कौशल्या देवी ने उसे सूचना दी, की आपका बेटा आनंद कुमार 11 वर्ष, मोहन साहब के जानवर बांधने वाले जगह में मूर्छित पड़ा हुआ है। बच्चे की स्थिति को देखकर, उसे तुरंत इलके लिए एक निजी क्लिनिक ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब आस -पास लोगों से जानकारी किया तो पता चला कि मेरे पुत्र आनंद कुमार 11 वर्ष की हत्या मीना देवी पति मोहन साव, ग्राम- जौगी चंदवारा निवासी के द्वारा गला मरोड़ कर कर दिया गया है। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 8 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को फांसी की सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक गुप्ता एवं अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। बताते चले कि न्यायालय ने 7 फरवरी को आरोपी को दोषी उठहराया था।
हवन के साथ मां काली पूजनोत्सव संपन्न
कोडरमा झुमरीतिलैया नगर परिषद के गुमो गढ़ पर मां काली पूजा हवन ओर भंडारे के साथ आज सम्पन हुवा जबकि शनिवार को स्थापित कलश को विसर्जित गाजे बाजे जुलूस के साथ किया जाएगा । शुक्रवार को दिन 1 बजे से भंडारे में खिचड़ी प्रसाद का वितरण व कुमारी कन्या भोजन कराया गया। लोगों ने बताया कि हवन किये जाने से पूर्व स्थल की गोबर से लिपाई-पोताई की जाती है। उसके बाद हवन कुण्ड का निर्माण किया जाता है। इस दरम्यान लोगों ने मंदिर व परिसर क्षेत्र की सजावट फूलमालाओं से की हुई थी। धूप-पुष्प के गंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। लोग श्रद्धा व समर्पण भाव से पूजन कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान जजमान मनिध पांडेय सहित पूजा कमिटियों के लोगो ने हवन कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की ।
बेटी के जन्मदिन पर पिता ने किया किया रक्तदान
कोडरमा
जन्मदिन पर ब्लड डोनेट करने से अच्छा और क्या हो सकता है। लोग जन्मदिन पर कुव्ह अलग करते है । रक्तवीर सेवा संघ कोडरमा के सदस्य पिता अंकित सिंह ने अपनी बेटी वैष्णवी का जन्मदिन मनाया। पिता ने कहा कि इससे बढ़िया जन्मदिन और क्या हो सकता है। रक्तदान करने से खून की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचेगी। यही सोचकर रक्तदान करने का निर्णय लिया। इसी सकारात्मक सोच के चलते समाजसेवी संजय गुप्ता ने अपनी बेटी वैष्णवी के दुसरा वां जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय कोडरमा पहुंचकर स्वेच्छा से थैलेसीमिया से ग्रसित साक्षी कुमारी के लिए अपना 24 वां रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की प्रत्येक अठारह से 60 वर्ष के स्वस्थ महिला पुरुष, युवक-युवतीयो को अपने एवं अपने परिजनों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ पर या महापुरुषों की जयंती के अवसर पर वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।