ईचागढ़ : खीरी में उत्पाद विभाग ने किया अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा
सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के खिरी में उत्पाद विभाग ने चल रहे नकली अंग्रेजी मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। उत्पाद अधीक्षक बिमला लकड़ा के नेतृत्व में खिरी गांव में छापामारी किया गया। छापामारी अभियान के दौरान मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब ओर शराब बनाने का सामग्री जब्त किया गया।बरामद शराब व शराब बनाने वाली सामग्री की अनुमानित मूल्य लगभग 13 लाख बताया जा रहा है।
छापेमारी में शराब व शराब बनाने वाली सामग्री के अलावा उत्पाद विभाग ने एक स्विफ्ट कार और एक पिकअप वैन भी जब्त किया है। बिमला लाकड़ा ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड के खीरी गांव के रहने वाले सदानंद महतो के निजी घर में अवैध शराब फैक्ट्री चल रहा था।
इस संबंध में सदानंद महतो समेत इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 180 पेटी में कुल 16 सौ बीस लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि किंग्स गोल्ड, ब्लैक टाइगर समेत विभिन्न ब्रांडों के 180 पेटी अंग्रेजी शराब, विभिन्न ब्रांड का खाली बोतल, कॉर्क, लेबल रैपर और स्प्रिट जब्त किया है। साथ ही पैक करने वाली मशीन भी बरामद किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी। छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग की टीम के साथ ईचागढ़ थाना की पुलिस भी मौजूद थीं।
Feb 08 2024, 21:36