कोल्हान के ग्रामीणों के काफी विरोध के बावजूद चौका कांड्रा मार्ग स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी ने विधायक सविता महतो के हाथों कंबल बंटवाया
सरायकेला : कोल्हान के ग्रामीणों के काफी विरोध के बावजूद चौका कांड्रा मार्ग स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी ने विधायक सविता महतो के हाथों कंबल बंटवाया।
बता दें कि विगत एक माह पूर्व कंप कंपाती ठंड के दौरान नर्सिंग इस्पात कंपनी ने खूंटी पंचायत भवन पर कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा था।
जिसमें विधायक के हाथों कंबल बटवाना था परंतु किसानों एवं ग्रामीणों के विरोध के चलते कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। फिर अचानक बुधवार को नर्सिंग इस्पात कंपनी के प्रबंधन ने अपने चहेते के हाथों टोकन बटवा कर गर्मी का मौसम पहुंचने के पूर्व विधायक सविता महतो के हाथों कंबल बंटवाया।
इसमें कंपनी प्रबंधन की कार्यशाली की बात तो दूर जब विधायक सविता महतो कंबल वितरण करने पंचायत भवन पहुंचे तो किसानों ने उनके हाथों में कंपनी द्वारा की जा रही पानी चोरी करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा तथा विधायक को किसानों ने यह भी कहा कि कंपनी प्रबंधन रातों-रात कैनाल को खोद कर चोरी छुपे सिंचाई के लिए कैनाल जाने वाली पानी की चोरी करती है। मैडम जी ! पहले आप उक्त जगह को पहले देख लीजिए उसके बाद ही कंबल का वितरण करें। परंतु विधायक ने किसानों की बात नहीं सुनी। कंपनी प्रबंधन की ओर से मिले कंबल को लोगों के हाथों थमा दिया।
जैसे ही विधायक कंबल बांट कर चली गई तो कंपनी ने बाकी कंबल को पंचायत भवन के एक कमरे में ताला मार कर चलता बना। बाद में ग्रामीण हो हल्ला करने पड़े कि आखिर कैसा कंपनी प्रबंधन और कैसी विधायक जो अपने चहेते को कंबल बांटकर रफू चक्कर हो गए।
Feb 07 2024, 21:41