जल कनेक्शनधारी से बकाया राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम ने की समीक्षा बैठक*
सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम द्वारा घरों में पीएचडी विभाग द्वारा दी गयी पानी के कनेक्शन और उपभोक्ताओं के यहां बकाया शुल्क वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की गई ।
इस बैठक में जिन उपभोक्ताओं द्वारा राजस्व का भुगतान नही किया है उसके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा कनेक्शन की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।
निगम द्वारा राजस्व वसूली होल्डिंग टैक्स सहित अन्य टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया। जिसमें पूर्व में हुई 8 हजार कनेक्शन जिसके यहाँ आज भी पुराने घरों में पाईप लाइन द्वारा पानी जारी है और जिन्होंने अपना पानी का शुल्क आदित्यपुर नगर निगम को नही जमा कर रही है या फिर उनका बकया है उन्हें 11 हजार नगर निगम में जमा करने के साथ उनके पुराने बिल को माफ करेगी नही तो नगर निगम अगर अपने स्तर से घर घर जांच कर पानी सप्लाई का निरक्षण कर जांच करेगी तो उन्हें दुगने फाइन के साथ शुल्क जमा करना होगा।
जिसको लेकर नगर निगम की वसूली विभाग जल शुल्क वसूली में तेजी लाने को कहा गया.
निगम के अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम पीएचडी के द्वारा जो पाइप लाइन में पानी दिया जा रहा उसकी भी राजस्व को लेकर काफी गम्भीर है।
अपर नगर आयुक्त निर्देश पर देवाशीष प्रधान , सिटी मैनेजर
कहा कि नगर निगम की ओर से दोनों समय पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन जल शुल्क वसूल नहीं हो पा रहा है।
इस मामले में सक्रिय होना पड़ेगा बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसे भी जलकर के बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं हो पा रहा है. बकायेदारों पर दबाव बना कर वसूली में तेजी लाना होगा।
इसको देखते हुए इस
हर हाल में तीन दिनों के अंदर बकाया राशि को वसूल कर लेना होगा बकाया राशि नहीं देने पर कनेक्शन को काटने की कार्रवाई भी करनी होगी ।
Feb 06 2024, 21:14