सरायकेला : बाल गोपाल और यशोदा मैया की कथा श्रवण कर भावविभोर हुए श्रद्धालु, दूर - दराज के रिश्तेदार भी पहुंच रहे चिलगु।*
*
सरायकेला : प्रखंड के चिलगु में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के तहत प्रतिदिन संध्या काल में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही हैं। कथा प्रवचन की जानकारी होने के बाद दूर दराज के रिश्तेदार एवं सगे संबंधियों का आगमन हो रहा है, जो कथा श्रवण कर रहे हैं।
रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में बाल गोपाल, यशोदा मैया तथा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रद्धलु भावविभोर हो गए। यहां कथावाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई तो सभी श्रद्धलुओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं, जब यशोदा मैया संवाद सुनाई गई तो सभी लोग भावुक हो उठे।
इस मौके पर पंडित गोपाल कृष्ण महापात्र, भीम महापात्र, दुर्योधन गोप, शिवचरण राजवार, गौतम धीवर, मुन्ना मोदक, फणीभूषन गोप, रंजीत गोप, बिष्णु गोप, किष्टो दास, देव महापात्र, मिथुन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।
Feb 05 2024, 12:08