सरायकेला : कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर पांच से नौ फरवरी तक लगी नो इंट्री।*
*
सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश के तहत पांच से नौ फरवरी तक दोपहर 12 से शाम छह बजे तक का कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा.उक्त आदेश चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में लिया गया है।
श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा
श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति द्वारा पांच से नौ फरवरी तक कपाली के डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कथा सुनने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
इस दौरान आवागमन की समस्या उत्पन्न होने का अंदेशा है. कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस लिए उक्त सड़क पर बड़े मालवाहक व भारी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है. कथा आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सरायकेला : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार रजवाड़ ने रविवार को योगदान दिया. चौथे बैच के अधिकारी सुनील कुमार रजवाड़ इसके पूर्व विशेष शाखा में पदस्थापित थे. रविवार को उन्होंने चांडिल के निवर्तमान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. संजय कुमार सिंह का तबादला जमशेदपुर में यातायात डीएसपी के रूप में किया गया है. नए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवाड़ ने अपना योगदान देने के साथ ही काम प्रारंभ कर दिया है. चांडिल प्रखंड के डोबो में होने वाले श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियों की जानकारी लेने और आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था किस प्रकार बना रहे इसके लिए उन्होंने अनुष्ठान स्थल का दौरा किया ।
Feb 04 2024, 22:20