सराईकेला: चम्पई सोरेन को राज्य के मुख्यमंत्री बनने की खबर से है लोगों में खुशी की लहर
सरायकेला : जिला के जिलिंगोड़ा विधायक सह राज्य के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन अब मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे जिसकी खबर पूरे झारखंड से लेकर स्थानीय विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन के घर जिलिंगोड़ा तक फैल गयी।जहा मंत्री के घर के साथ आसपास में भी खुशी की लहर है।
हालांकि मंत्री चम्पई सोरेन के पैतृक आवास पर कोई भी नही जा पा रहा है,वहां सिर्फ पुलिस बल तैनात हैं । उनके मुख्यमंत्री बनने की खबर पर उनके घर वालों के साथ साथ आसपास के लोगो मे भी खुशी देखी जा रही है।
इस दौरान एक तरफ चम्पई सोरेन को एक किसान का बेटा से लेकर विधायक का सफर तय कर राज्य के परिवहन मंत्री से लेकर अब मुख्यमंत्री का कुर्सी संभालने की संभावना है पर अब तक औपचारिक घोषणा या राज्यपाल की तरफ से किसी तरह की घोषणा या बुलावा नही हुआ है ।
जिससे गांव के लोग भी बोलने से कतरा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री बनने की सूचना पर गांव में खुशी के साथ हेमन्त सोरेन को ईडी के द्वारा गिरफ्तारी को लेकर गांव वासियो में दुःख है।
इस दौरान कई ग्रामीणों ने कहा कि गांव में खुशी के साथ गम भी है क्योंकि ईडी के गिरफ्त में हेमन्त सोरेन को रखा गया है ।
वहीं खुसी है के हमारे गाँव के विधायक मंत्री से मुख्यमंत्री का पद चम्पई सोरेन संभालेगे ओर हेमन्त सोरेन के विकास के गति को तेज करेंगे।
इधर मंत्री चम्पई सोरेन की भाव सोना सोरेन जो खुद चम्पई सोरेन के घर की दीवार से सटे बगल घर मे रहती है और वह कहती है कि चम्पई सोरेन बहुत बड़ा आदमी बनने वाले है जिससे खुशी तो लग रहा है इधर मंत्री चम्पई सोरेन के चाचा घासी राम सोरेन जो खुद चम्पई सोरेन से उम्र में छोटे है और मंत्री चम्पई सोरेन से पद में या रिस्ते में बड़े है कहते हैं खुशी है।
गांव का विकास होगा वही ठाकुर सोरेन मंत्री के भाई भी काफी खुश हैं और कहते है की अच्छा लग रहा है मंत्री से मुख्यमंत्री का सफर पर खेतो में अगर पानी की सुविधा नदी से बहाल हो तो खेती बाड़ी करने में ज्यादा सुबिधा होगी नदी का पानी अगर खेतो तक पहुचे तो विकास होगा
Feb 01 2024, 20:12