गढ़वा: जिले मे इन दिनों जंगली हाथियों के झुण्ड के आतंक से जनजीवन परेशान
गढ़वा: जिले मे इन दिनों जंगली हाथियों के झुण्ड के आतंक से जनजीवन परेशान है अब ये हाथी दिन के उजाले मे भी गाँव मे पहुंच कर आतंक मचा रहे है।
वहीं हाथियों के बढ़ती संख्या के कारण गढ़वा के जंगल छोटे पड़ रहे है इसका नतीजा है की इन हाथियों को जंगलो मे पौष्टिक भोजन प्रजापत मात्रा में खाने को कुछ नही मिल रहा है ।
आज हाथी आबादी वाले क्षेत्रो मे पहुंच कर आतंक मचा रहे है ,अब तक ये हाथी द्वारा। दो लोगो को मौत के घाट उतार चुके है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है।
गढ़वा के सड़को पर जंगली हाथियों का विचरण करना अब आम बात हो गया। ये हाथी सैकड़ो की झुण्ड मे ग्रामीण इलाकों मे पहुंच कर आम जन को तो नुकसान पंहुचा रहे है,एक ही दिनों यह हाथी द्वारा साथ घरो को क्षत्रि पहुंचा गया ,साथ ही किसान के खेतो में लगे फसलों अपना निवाला बनाया ओर रौदा गया एब किसान का घरेलू पालतू पशुओं को भी नुकसान पंहुचा रहे है।
वन विभाग की आंकड़े की बात करें तो जंगली हाथियों के झुण्ड ने अबतक दो लोगो की जान ले चुकी है जबकि तीन लोग घायल है। वंही 70 घरो को क्षतिग्रस्त किया है तो 334 किसानो के फसलों को रौंद दिया है वंही 22 घरो मे घुस कर घर मे रखे आनाज को खाया है वंही 16 पशुओं को भी मारने का आकड़ा दर्ज किया गया है। बर्ष 2022-23 दिसंबर तक का आकड़ा बताया जा रहा है, इन सभी मामलो मे वन विभाग ने अबतक लगभग 60 लाख का मुआवजा दे चुके है,वंही विभाग ने अभी एक करोड़ की राशि की और डिमांड राज्य सरकार से की है। डीएफओ शशि कुमार ने बताया की ये हाथी चार से पांच समूहों मे है ।
हमारे यंहा हाथी छत्तीसगढ़ और पिटीआर से आता है ये यंहा रहकर किसान का खेतो में अनाज खाने का आदि हो चुके है पश्चिम बंगाल से एलिफेंट ड्राइव टीम बुलाई गई थी हाथी को भगाने के लिए लेकिन वह सफल नही हो पाए है, इन राज्यों में झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम और छत्तीसगढ़ राज्यों मे हाथी का विचरण स्थल हो गया है भारत सरकार इसपर मोनेटरिंग कर रहे है।
वंही इस मामले पर ग्रामीण वन विभाग के कार्य शैली पर सवाल उठा रहे है उनला कहना है की आखिर वन विभाग क्या कर रही है क्यों नही हाथियों को भगा रही है हमलोगो का जीनामुस्किल हो गया है, रात रात भर जगरना हो रहा है लेकिन विभाग सुनने को तैयारी नही है।इन ग्रामीणों ने अपनी बाते रखे प्रेमश्वर भुईया ऋतु भुईया, उमेश भुईया ने जानकारी दिए ।
Feb 01 2024, 20:10