आदिम जनजातियों के लिए तरंग ग्रुप ने चलाया जागरूकता अभियान।*
हज़ारीबाग: तरंग ग्रुप ,हजारीबाग के द्वारा आज हजारीबाग के डेमोटांड स्थित बिरहोर टोला में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से आदिम जनजातियों के लिए चलाए जा रहे जनउपयोगी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर बिरहोर टोला में उपस्थित लोगो जागरूक करने का कार्य किया।
इस नाटक के माध्यम से आज वहां पे मौजूद लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, आंगनवाडी सेविका, जनजातीय विकास मिशन,उर्जा योजना पावर सप्लाई, कौशल विकास योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जीवन ज्योति योजना के साथ राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे है अबुवा आवास योजना,सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,सावित्री बाई फूले योजना ,किशोरी समृद्धि योजना इत्यादि की जानकारी नाटक के माध्यम से दी गई साथ ही स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जीने की अपील की गई।
नाटक के माध्यम से उनके हक एवं अधिकार की जानकारी दी गई। इस तरह के जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए संस्था के सचिव सह निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आज आदिम जनजातियों के लिए अनेक योजनाएं है परंतु जानकारी के आभाव में वो इनका लाभ नहीं ले पा रहे है और इन्ही सब जानकारियों को देने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया ।
संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि गरीब, दलित आदिवासी, पिछड़ी जाति और समाज के दबे हुए लोगों को आगे बढ़ने के साथ उन्हें निशुल्क कोचिंग,नौकरी के लिए कौशल प्रशिक्षण देना एवं इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके ।
इस नुक्कड़ नाटक में प्रमुख रूप से अमित कुमार कुशवाहा, रोहित हाजरा ,कृष्ण कुमार दांगी, इंद्रजीत कुमार भारती,रोहित सिंह,सुदेश कुमार,शिवानी प्रिया एवं सहदेव आदि कई कलाकार उपस्थित थे ।
Feb 01 2024, 17:55