सरायकेला खरसावां: CM उत्कृष्ट विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया
सरायकेला : आज 31 जनवरी 2024 को CM उत्कृष्ट विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत सरायकेला खरसावां द्वारा जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगरई, DEO जितेंद्र कुमार सिन्हा, ADPO प्रकाश कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगरई द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग पुस्तक से दोस्ती करें इससे बेहतर दोस्त कोई नहीं हो सकता है।
जिला स्तरीय पुस्तकालय पुस्तक मेले में 3 CM उत्कृष्ट विद्यालय,
सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सभी आदर्श विद्यालयों, सभी मॉडल स्कूलों एवं अन्य विद्यालय के शिक्षकों, छात्र छात्राओं, बच्चों के अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
बच्चों ने अपने पसंद के पुस्तकों का चयन किया बच्चे पुस्तक मेले में काफी उत्साहित दिखे
बच्चों के अभिभावक कह रहे थे वर्तमान समय में इस तरह का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाना चाहिए ताकि सभी विद्यालय के बच्चे पुस्तक मेला में शामिल हो सके।
कार्यक्रम का संचालन अतुल आनंद ने किया, इसकी जानकारी फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी.
जिला स्तरीय पुस्तक मेला में नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया, समय प्रकाशन, यश प्रकाशन, क्रोम प्रकाशन, राजपाल एंड संस, नई किताब प्रकाशन समूह व अन्य प्रकाशनों अपनी स्टॉल
लगाये।
वर्तमान समय में जहां बच्चे मोबाइल में इंटरनेट की ओर भाग रहे हैं ऐसे समय में इस तरह का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किए जाने वाले प्रयास सराहनीय है इससे बच्चे पुस्तक की ओर आकर्षित होंगे ।
Jan 31 2024, 23:32