जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के विदाई समारोह में हुए शामिल
सरायकेला: जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. जो कोशिश करते है सफलता उन्हें अवश्य हासिल होती है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा कोशिश करना चाहिए.
वे बुधवार को कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित कर रही थी. दसवीं के विद्यार्थियों के विदाय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपना पढ़ाई करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए.
शिक्षा के विकास में रहेंगे सक्रिय
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास में उनका हर संभव सहयोग आैर योगदान रहेगा. बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले, इसका दायित्व सिर्फ शिक्षकों का ही नहीं है. इसके लिए अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. क्षेत्र में शिक्षा के विाकस के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने की जरूरत है।
मौके पर कुकड़ू प्रखंड के प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, इंटर कॉलेज तिरुलडीह के प्राचार्य उपेंद्र नाथ महतो, प्रधानाध्यापक सुषेण कुमार महतो, सुषेण कुमार, निरंजन महतो, सुनील कुमार महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो, वकील चंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Jan 31 2024, 22:47