सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु*
सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं।
आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।
कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए।
आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा*
चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।
यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी।
अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।
Jan 30 2024, 18:57