चाईबासा:जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थियों ने की मांग,तांबो चौक में किया सांकेतिक प्रदर्शन
परीक्षा रद्द कराने के लिये अभ्यर्थियों ने बनायी कोल्हान स्टुडेंट यूनियन
चाईबासा : जेपीएसएसी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना के बाद चाईबासा के अभ्यर्थियों में भी आक्रोश व्याप्त है। हालांकि जेएसएससी ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बाद भी यह आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
अब अभ्यर्थी बाकी पाली की परीक्षाओं को भी रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लिये जाने की मांग करने लगे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तांबो चौक में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा लिखनेवाले जिले के अभ्यर्थियों की बैठक हुई और पूरी परीक्षा रद्दकर नये सिरे से परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग उठायी गयी।
साथ ही सड़क पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 28 जनवरी को संपन्न सभी पालियों की परीक्षा और 5 फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी रद्द की जाये।
साथ ही परीक्षा लेनेवाली एजेंसी जेएसएससी के खिलाफ सख्त सीबीआई जांच हो।
श्री सामड ने कहा कि झारखंड सरकार तथा जेएसएससी की लापरवाही के कारण आज करीब आठ लाख अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर आ गया है। इस अनियमितता के खिलाफ अब चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। यह तब तक चलता रहेगा जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा नहीं हो जाता है।
अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिये बनाया कोल्हान स्टुडेंट यूनियन
अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिये कोल्हान स्टुडेंट यूनियन चाईबासा का गठन किया। इसमें मनोज कालुंडिया को पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह हरीश बोदरा को सचिव, बिरसा बोयपाई को कोषाध्यक्ष तथा सुरेश बिरुवा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। यूनियन की अगली बैठक 2 फरवरी को आहूत की गयी। बैठक में प्रकाश लागुरी, शिशिर बिरुवा, मासूम चातर, रंजीत होनहागा, बबलू पिंगुवा, गिरेंदर कुंकल, दीपक बास्के, कृष्ण बोदरा, जमदार पुरती, सत्यजीत बानरा, मार्शल टुडू, अमित होनहागा, इंद्रजीत नायक, वीरेंद्र देवगम, मंगल सोरेन समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।
Jan 30 2024, 17:56