रांची के होटल आकाशदीप में दंगाइयों ने की थी तोड़फोड़, पर साक्ष्य नहीं|
घटना के एक वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद एक भी आरोपी के खिलाफ अनुसंधानकर्ता को एक भी साक्ष्य नहीं मिला. | राजधानी के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित होटल आकाशदीप में 10 जून 2022 को 1500 से 2000 की संख्या में उग्र दंगाइयों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही होटल के स्टाफ धीर रंजन सहाय, सुबंकर साहा, बलिराम सिंह व दिलीप कुमार पासवान के साथ मारपीट भी की थी. होटल संचालक प्रदीप टेकरीवाल ने इस संबंध में 11 जून 2022 को मामला दर्ज कराया था. जांच और डीएसपी के सुपरविजन में घटना को सत्य पाया गया था.
Jan 22 2024, 21:07