रांची में सजा राखियों का बाजार, कार्टून कैरेक्टर, ईवी लाइट और फ्रूट राखी की है काफी डिमांड|
बाजार में रेशमी धागे से लेकर रंगबिरंगी मोतियों और सितारे की बारीक कारीगरी से सजी राखियां बिकनी शुरू हो गयी हैं. | Raksha Bandhan 2023: हर भाई और बहन को पूरे साल रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार रहता है. यह विशेष दिन भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है. राखी का दिन अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. इस खास दिन बहनें चाहे कितना भी दूर रह रही हों, लेकिन वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जरूर आती हैं. इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को है. इसके साथ ही बाजार भी रंगबिरंगी राखियों से सज गया है. बाजार में रेशमी धागे से लेकर रंगबिरंगी मोतियों और सितारे की बारीक कारीगरी से सजी राखियां बिकनी शुरू हो गयी हैं. बहनें भाइयों के लिए राखी खरीद कर भेजने की तैयारी में जुटी नजर आ रही हैं.
Jan 22 2024, 20:55