HEC ने नहीं पूरा किया कोल इंडिया समेत विभिन्न कंपनियों का कार्यादेश, समझौता खत्म करने की मिली चेतावनी|
समय पर कार्यादेश पूरा नहीं होने के कारण एचइसी को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोई बड़ा कार्यादेश नहीं मिला है. | एचइसी को मिले चार बड़े प्रोजेक्ट का कार्य समय पर पूरा नहीं होने से कंपनी की साख खराब होती जा रही है. एचइसी को पूर्व के वर्षों में कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों से करीब 1371.99 करोड़ का कार्यादेश मिला था, जो निर्धारित समय में पूरा नहीं हुआ है. इधर, कार्यादेश देने वाली कंपनियों ने एचइसी को पत्र लिख कर समझौता खत्म करने और दूसरी कंपनी से कार्यादेश पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया है.
Jan 22 2024, 20:21