/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जय श्री राम के नारों से गूंजा तिसरी Deepak kumar
अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जय श्री राम के नारों से गूंजा तिसरी

तिसरी, गिरिडीह

अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में श्री राम का जय जयकारा हो रहा है। इससे गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड भी अछूता नहीं है।
बता दें श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों में सुबह से भजन कीर्तन, पूजा पाठ, शोभा यात्रा, भंडारा इत्यादि का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जगह जगह देखने को मिली। तिसरी थाना के समीप स्थित बजरंग बली मंदिर, बिजली ऑफिस परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर, भंडारी स्थित बजरंगबली मंदिर, पलमरुरा स्थित बजरंग बली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सोमवार की अहले सुबह से चहल पहल देखने को मिली। प्रातः सुबह सभी भक्तों द्वार मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात श्री राम का शोभा यात्रा निकाला गया, जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथ में महावीरी एवं भगवा ध्वज लिए जय श्री राम का जयकारा करते नजर आए। भक्तों के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। वहीं शोभा यात्रा के पश्चात कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर से लेकर देर शाम तक चलते रहा। इन भंडारों में हजारों की संख्या में श्रदाहुलों ने श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।


बताते चलें पूरे मौके के दौरान तिसरी प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा। संवेदनशील इलाकों में थाना पुलिस द्वारा लगातार गस्ति की जाति रही। जबकि कई मंदिरों व चौक चौराहों में पुलिस बल के कई जवान तैनात किए गए थे। इस दौरान किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसलिए कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी चौकन्ना दिखाई दिए। वहीं रात के अंत में लोगों ने इस अवसर पर अपने घर एवं प्रतिष्ठान के बाहर दीप जलाकर इस दिन को त्योहार के रूप में मनाए, जबकि कई बच्चे और बड़े आतिशबाजी भी करते नजर आए।
तिसरी प्रखंड के आठ पंचायतों में मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के पलमरुआ, खरखरी, थानसिंहडिह, बेलवाना भंडारी चंदोरी, गडकुरा एवं खटपोंक पंचायत में मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सामाजिक अंकेक्षण में पाए गए त्रुटियों के सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं कई मामलों में दंड लगाते हुए दंड राशि सरकारी कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया। बता दें इन आठ पंचायतों किए गए सामाजिक अंकेक्षण में अधिकांश मामले कूप, तालाब, बागवानी एवं टीसीबी के सामने आए। जिनमे से अधिकांश मामले सिंचाई कूप में बिना प्लास्टर हुए पैसों की निकासी करने, कार्य शुरू होने से पहले पैसों का भुगतान करने, बागवानी में पौधे नहीं मिलने, पशु शेड में भुगतान के बावजूद प्लास्टर नहीं करने सहित अन्य मामले सामने आए। इनमे से अधिकांस योजनाओं को कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकतम 15 दिनों का समय दिया गया। इसके अलावा कुछ मामले प्राक्कलन राशि से अधिक भुगतान करने का भी सामने आया, जिसमे अधिकांश भुगतान राशि को एनआर के माध्यम से सरकारी कोषांग में जमा करने निर्देश दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसुवाई के दौरान अधिकांश गड़बड़ियां थानसिंहडिह, बेलवाना, खटपोंक पंचायत में सामने आई। बता दें खटपोंक पंचायत में ग्रामीणों के बीच यह चरचाये हैं कि वर्तमान में चल रहे कई योजनाओं का जांच सामाजिक अंकेक्षण के दौरान नहीं होने से सिर्फ मामूली गड़बड़ियां ही उजागर हो पाई है, या फिर सामाजिक आंकेक्षण करने आई टीम मेल मिलाप कर मामले को रफा दफा कर चुकी है। जबकि वास्तविकता यह है कि इस पंचायत में कई योजनाओं का बोर्ड लगाकर पैसों की निकासी की जा रही है, जबकि स्थल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं बेलवाना पंचायत के खोरो में निर्माणाधीन सिंचाई कूप में भी जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया है बावजूद इसके कोई भी गड़बड़ी सामाजिक आंकेक्षण के दौरान देखने को नहीं मिली जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
वन विभाग की टीम ने ढीबरा लदा ट्रक किया जब्त

तिसरी, गिरिडीह

शनिवार की देर रात वन विभाग की टीम ने तिसरी से गिरिडीह जा रहे ढीबरा लदा ट्रक को जब्त किया है। इस दौरान ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि तिसरी वन प्रक्षेत्र से ट्रक में ढिबरा का अवैध परिवहन गिरिडीह के लिए किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए उक्त ट्रक को मंडरो के समीप जब्त किया गया। इस दौरान ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया। पूछ ताक्ष के दौरान ट्रक चालक द्वारा ट्रक में तिसरी निवासी सकिंद्र का ढीबरा होने की बात सामने आई है। पूरे मामले का जांच किया जा रहा है। जो भी लोग इस इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त होंगे, उन सभी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जायेगी।
बता दें कि वन प्रक्षेत्र में अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही है, किंतु धंधेबाज इससे बाज नहीं आ रहे है। क्षेत्र में हो रही चर्चाओं के मुताबिक वर्तमान में गुटों में बंटकर ढीबरा व्यापारी माइका का अवैध परिवहन करने में जुटे है। गत रात वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में अन्य व्यापारियों के नाम संलिप्त होने की भी चर्चाएं हो रही है।
भगवान श्री राम के प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने निकाला शोभा सह कलश यात्रा

तिसरी, गिरिडीह

अधोध्या में हो रहे भगवान श्री राम के प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शनिवार को तिसरी के बरवाडीह में श्रद्धालुओं द्वारा कलश सह शोभा पदयात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा बरवाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण से निकलकर भीता, उपरैली बरवाडीह, सलैया टीलहा, महुआटांड़, घंघरीकुरा तेतरिया, होते हुए डमुर स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण पहुंचा और समाप्त हुआ।


पदयात्रा के दौरान सभी भक्तों द्वारा हाथ में महावीरी पताका लेकर कतारबद्ध हो कर श्री राम, जय हनुमान आदि के नारों का उद्घोष किया गया। वहीं कलाकारों द्वारा बजरंगबली का रूप बनाकर भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। बता दें पदयात्रा से पूर्व बरवाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में कलश व अक्षत के साथ श्रद्धाभाव से पूजन अर्चना किया गया। वहीं पदयात्रा के अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।


पदयात्रा में धनवार पूर्व विधायक गुरसहाय महतो के प्रथम सुपुत्र समाजसेवी रामचंद्र प्रसाद यादव, भंडारी पंचायत के समाजसेवी सुरेश सिंह, बरवाडीह पंचायत के वर्तमान मुखिया डोमी लाल महथा, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि बाल गोविंद महथा, पंचायत समिति प्रतिनिधि गोविंद चौधरी, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव ,पुर्व मुखिया प्रतिनिधि कांग्रेश यादव, चमारी यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, विनोद महथा, अजीत चौधरी, नंदलाल प्रसाद यादव, शक्ति प्रसाद यादव, गौतम आनंद, मनीष यादव, अजीत चौधरी, वार्ड सदस्य शक्ति प्रसाद यादव, विनोद यादव, अजय यादव, कपिल यादव, जवाहर यादव, अमेरिका यादव, मुकेश यादव, राजू यादव, सुनील साव, नागेश्वर साव, कामेश्वर साव, दिनेश्वर साव, अशोक बर्णवाल, प्रमोद बर्णवाल, ब्रह्मदेव यादव, पवन यादव, विपिन यादव, मनोज विश्वकर्मा, अशोक मिस्त्री, ललन पंडित, अनुप यादव, पंकज साव सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

तिसरी, गिरिडीहभगवान श्री राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तिसरी की अध्यक्षता में गुरुवार को तिसरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तीसरी पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, दोनों समुदाय के लोग, कई पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं मचाने, क्षेत्र में शांति व्याप्त रखने, किसी प्रकार का घटना होने पर स्थानीय थाने को सूचित करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, सोशल मीडिया में किसी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट नहीं करने जैसे महत्पूर्ण निर्णय लिया गया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को लोग शान्ति पूर्वक मनाएं। किसी भी तरह का अफवा न फैलाएं। वही इंस्पेक्टर बीरेंद्र टोप्पो व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा की 22 तारीख को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस दिन सभी लोग आपसी भाईचारा व शांति के साथ रहे और किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट सोसल मीडिया पर ना करे और नाही कोई अफवाह फैलाएं। मौके पर उपस्थित तिसरी मुखिया किशोरी साव द्वारा आगामी 21 तारीख को झांकी निकाले जाने की बात कही गई। जबकि भण्डारी मुखिया ने द्वारा पंचायत में जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन करने का बात कहा गया। बैठक के उपरांत कुछ प्रबुद्ध जनों द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकरी से इस ठंड में चौक चौराहे में अलाव की व्यवस्था करवाने का अपील भी किया गया।इस मौके पर एस आई संजय टुडू, खटपोंक मुखिया जानकी यादव, जेएम एम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, सुनील साव, गोपी रविदास, पूर्णचंद्र गुप्ता, कादिर खान, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अयोध्या से आए पवित्र कलश एवं अक्षत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से दीपावली मनाने का किया अपील

तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के खोरो, मनुकचाल, अंजनवा, सिरसिया, सहित अन्य कई गांव में रविवार को अयोध्या से आए पवित्र कलश एवं अक्षत के साथ भाजपा के थाना संसद प्रतिनिधी सुनील साव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अक्षत का वितरण करते हुए लोगों से आगामी 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपावली मनाते हुए दिए जरूर जलाने का अपील किया है। उन्होंने कहा है कि इसी दिन अयोध्या स्थित भगवान राम के मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर को लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। इसलिए सभी लोग इस दिन को खुशहाली के साथ त्योहार के रूप में मनाए।
मौके पर मुख्य रूप से विकास साव , सुभम राज, रवि कुमार, टूपाली राय, नीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
तिसरी के मनसाडीह में जेसीबी मशीन से किया जा रहा मनरेगा कूप निर्माण


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत में इन दिनों मनरेगा योजना में भारी गड़बड़झाला देखने को मिल रहा है। बता दें इस पंचायत में मनरेगा योजना मजदूरों को नहीं बल्कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रही है। ऐसा ही कुछ रविवार को मनसाडीह पंचायत के कुंडी में देखने को मिला, जहां पंकज भुला के जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण का बोर्ड लगाने के बावजूद कूप निर्माण नहीं किया जा रहा है। जबकि इसके विपरित उक्त गांव में ही 2 अन्य सिंचाई कूप का निर्माण जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा था जिनके आसपास कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां कुल 4 सिंचाई कूप का निर्माण पुराने कुएं में किया गया है जो कि किसी मनोज यादव नामक ठेकेदार द्वारा मनरेगा के तहत बनाया जा रहा है।


बताते चलें इसके अलावा उक्त पंचायत के बिरनी गांव में भी कई सिंचाई कूप में गड़बड़ी देखने को मिला जहां 3 वर्ष पूर्व निर्माण किए गए सिंचाई कूप में प्लास्टर भी नहीं किया गया था। वहीं एक योजना का बोर्ड लगाकर छोड़ दिया गया था जबकि धरातल पर कुएं का निर्माण कार्य भी शुरू नही किया गया है। यहां के भी ग्रामीण ने बताया कि जितने भी कुएं का निर्माण किया जाता है सभी जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जाता रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सच में मनरेगा योजना से मजदूरों को इस पंचायत में लाभ पहुंच रहा है या फिर इन योजनाओं से पैसे का बंदरबांट कर ठेकेदार व संबंधित विभाग के कर्मियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
तिसरी में कुएं में मिला मां बेटी का शव, जांच में जुटी पुलिस

तिसरी, गिरिडीह

गिरिडीह के तिसरी में शनिवार को मां और उसकी दो साल की मासूम बेटी का शव घर के समीप कूप में तैरता हुआ मिला। मृतिका ममता देवी और उसकी बेटी परिणीती का शव कूप में होने की चर्चा फैली। तो गांव के लोग कूप के समीप जुटे। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे। वहीं सूचना पर ममता के माता-पिता सोनी देवी और तालेशवर यादव भी बेटी के ससुराल पहुंचे। और बेटी और नतिनी की हत्या का आरोप उसकी सास भीखनी देवी पर लगाया। हत्या के आरोपों के आधार पर पुलिस ने भीखनी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। तो दुसरी तरफ मृतका का पति प्रमोद प्रसाद यादव और ससुर फरार बताया जा रहा है। संदेहास्पद मौत के इस मामले में पुलिस जांच मंे जुटी हुई है। लेकिन गांव में चर्चा पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अक्सर पति समेत ससुराल वाले ममता देवी को प्रताड़ित किया करते थे। संभवत, ममता के माता-पिता के लगाए आरोप भी सही हो।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने तिसरी में 13 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

भुराई स्कूल के बच्चों ने भवन निर्माण को लेकर सांसद से की शिकायत


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के ककनी और खिजुरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 13 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण को लेकर ककनी मोड़ और धावाटांड़ मोड़ के पास भूमि पूजन कोडरमा सांसद सह राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधिवत् रूप से किया। मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी के साथ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, लक्ष्मण मोदी सहित भाजपा कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पूर्व काकनी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों को मकर संक्रांति पर्व की लोगो को बधाई दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार के उज्जवला योजना, पीएम आवास सहित कई महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी।

इस दौरान ककनी से खिजुरी जाने के क्रम में भुराई स्कूल के दर्जनों बच्चों ने सांसद महोदया की वाहन को रोक कर स्कूल में भवन नही रहने से पढ़ाई बाधित होने की शिकायत की। कहा कि कुछ भूमाफिया लोग स्कूल की जमीन को कब्जा करने की नियत से स्कूल भवन बनाने नही दिया जा रहा है। सबंधित विभाग के अधिकारी चुप है जिसका खामियाजा हम बच्चो को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि स्कूल में लगभग तीन सौ बच्चों का नामांकन है। बच्चों की बातों को सुनने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जिला उपायुक्त से फोन पर बात कर इस मामले को शीघ्रता से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

मौके पर भाजपा चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, सुनील साव, कपिल यादव, पूर्व उपमुखिया कुणाल सिंह, सुनील साह, नरेश यादव, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, मोहन लाल सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपाइयों ने घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत पुष्प व श्रीराम मंदिर का पंपलेट का किया वितरण

तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत में भाजपा विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत पुष्प व श्रीराम मंदिर का पंपलेट गाजे बाजे एवम वहां के ग्रामीणों के साथ प्रभु श्रीराम की नारे लगाते हुए अक्षत वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेता लक्ष्मण मोदी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा प्रभु श्रीराम का अयोध्या में बाइस जनवरी को मूर्ति की स्थापना किया जा रहा है जिसमे आप सभी ग्रामीण अपने अपने घर में पांच दीपक को आवश्य जलाए और अपने निकट मंदिर में जाकर पूजा और पांच दीपक जलाए और मंदिर या घर में भजन कीर्तन और महिला गीत के माध्यम से प्रभु श्रीराम का गुणगान करे।
इस मौके पर अशोक बरनवाल, मुरली बरनवाल, भोला बरनवाल , वकील राय, राजकुमार राय, चंद्रिका राय आदि लोग उपस्थित रहे।