सीयूजे: PG प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन,इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से|
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा. | रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 है. इधर, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के प्रथम चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई. इसमें 773 सीटों में से 600 यानी लगभग 80 प्रतिशत सीटें पहले राउंड की काउंसेलिंग में ही भर गयीं. बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा.
Jan 21 2024, 22:48