पत्थरबाजी की बढ़ रही घटनाओं पर लोकसभा में बोले सांसद संजय सेठ, राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा कर बने कड़ा कानून|
रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान नियम-377 के तहत देशभर में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई. | रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान नियम-377 के तहत देशभर में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई और इसके विरुद्ध एक कड़ा राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग की. सांसद श्री सेठ ने कहा कि पहले कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना सुनने और देखने को मिलती थी. अब पत्थरबाजी की घटना पूरे देश में सामान्य हो चुकी है. श्री सेठ ने कहा कि कुल मिलाकर पूरा देश इस समस्या से जूझ रहा है, जिसमें करोड़ों की संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने इस मामले की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करने और एक कठोर कानून बनाने की मांग की. इसमें पत्थरबाजी करने वाले लोगों और समूह की पहचान कर उन्हें सख्त सजा देने का प्रावधान हो. उनकी संपत्तियां जब्त की जाएं और नुकसान हुई सार्वजनिक संपत्तियों की भरपाई उनकी संपत्ति को नीलाम करके की जाए. इधर, सांसद संजय सेठ ने विश्व आदिवासी दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का आदर्श पूर्ण जीवन संघर्ष शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. नि:स्वार्थ भाव से प्राकृतिक और मानव समाज के लिए किया गया उनका कार्य उनके संस्कार उनकी संस्कृति हम सबों के लिए अनुकरणीय है.
Jan 21 2024, 22:40