डॉक्टर नहीं दे रहे अस्पतालों में योगदान, झारखंड सरकार ने दी कार्रवाई की चेतावनी|
चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त चिकित्सकों द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं. | रांची: स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में नवपदस्थापित 29 चिकित्सकों ने आदेश निकलने के बाद भी अस्पतालों में योगदान नहीं दिया है. जेपीएससी से मिली अनुशंसा के बाद इन्हें हाल ही में राज्य के विभिन्न जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है. अब सरकार के अपर सचिव जय किशोर प्रसाद ने चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त चिकित्सकों द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं. इन्हें 15 अगस्त तक हर हाल में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.
Jan 21 2024, 22:33