/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz पत्थरबाजी की बढ़ रही घटनाओं पर लोकसभा में बोले सांसद संजय सेठ, राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा कर बने कड़ा कानून| Jharkhand News
पत्थरबाजी की बढ़ रही घटनाओं पर लोकसभा में बोले सांसद संजय सेठ, राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा कर बने कड़ा कानून|

10-08-2023 | Ranchi

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान नियम-377 के तहत देशभर में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई. | रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान नियम-377 के तहत देशभर में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई और इसके विरुद्ध एक कड़ा राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग की. सांसद श्री सेठ ने कहा कि पहले कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना सुनने और देखने को मिलती थी. अब पत्थरबाजी की घटना पूरे देश में सामान्य हो चुकी है. श्री सेठ ने कहा कि कुल मिलाकर पूरा देश इस समस्या से जूझ रहा है, जिसमें करोड़ों की संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने इस मामले की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करने और एक कठोर कानून बनाने की मांग की. इसमें पत्थरबाजी करने वाले लोगों और समूह की पहचान कर उन्हें सख्त सजा देने का प्रावधान हो. उनकी संपत्तियां जब्त की जाएं और नुकसान हुई सार्वजनिक संपत्तियों की भरपाई उनकी संपत्ति को नीलाम करके की जाए. इधर, सांसद संजय सेठ ने विश्व आदिवासी दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का आदर्श पूर्ण जीवन संघर्ष शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. नि:स्वार्थ भाव से प्राकृतिक और मानव समाज के लिए किया गया उनका कार्य उनके संस्कार उनकी संस्कृति हम सबों के लिए अनुकरणीय है.

डॉक्टर नहीं दे रहे अस्पतालों में योगदान, झारखंड सरकार ने दी कार्रवाई की चेतावनी|

09-08-2023 | Ranchi

चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त चिकित्सकों द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं. | रांची: स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में नवपदस्थापित 29 चिकित्सकों ने आदेश निकलने के बाद भी अस्पतालों में योगदान नहीं दिया है. जेपीएससी से मिली अनुशंसा के बाद इन्हें हाल ही में राज्य के विभिन्न जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है. अब सरकार के अपर सचिव जय किशोर प्रसाद ने चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्त चिकित्सकों द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं करने को लेकर निर्देश जारी किये हैं. इन्हें 15 अगस्त तक हर हाल में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.

JSSC Teacher Recruitment: सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जल्दी करें अप्लाई|

08-08-2023 | Ranchi

सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड के एसटी व एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. | झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (Trained Assistant Professor Combined Competitive Examination) के लिए आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया है. जेएसएससी की ओर से आहूत उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नौ सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. फिर 13 से 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बोले बंधु तिर्की, जमीन लुटेरे आदिवासियों को उग्र रवैया अपनाने पर नहीं करें मजबूर|

07-08-2023 | Ranchi

झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड में अपने पांव पसार चुके ज़मीन लुटेरे सावदान हो जाएं. आदिवासियों को मजबूर न करें. | रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड में अपने पांव पसार चुके ज़मीन लुटेरे, आदिवासियों को अपना तीखा तेवर और उग्र रवैया अपनाने पर मज़बूर न करें. उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस उत्सव-उत्साह की बजाय संघर्ष के अपने इतिहास को याद कर आगे बढ़ने का दिन है. उन्होंने कहा कि 22 साल में यह साबित हो गया है कि आदिवासियों के हित उनकी रक्षा-सुरक्षा की जोर-शोर से बात करनेवाले अनेक लोग बहुरुपिया हैं और उन्हें आदिवासी सभ्यता संस्कृति, जल, जंगल, ज़मीन की बजाय आदिवासियों की ज़मीन लूटने और आदिवासियों विशेषकर लड़कियों-महिलाओं को पलायन के लिए मजबूर करने से ही मतलब है. आदिवासी बालिकाओं एवं महिलाओं के पलायन पर रोक नहीं लगाया गया और जमीन लूट को सख्ती से न रोका गया तो इसका खामियाजा पूरे झारखंड और यहां के लोगों को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा. श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड आदिवासियों के लिए बना था और यह हमारे लिए नफरत या अपने गर्व-सम्मान को गिरवी रखने के लिए नहीं बना था

अनगड़ा पत्थर लीज में दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले डीएमओ की सेवा फिर बहाल|

06-August-2023 | Ranchi

कैबिनेट की मंजूरी लेकर अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा. सत्यजीत की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंजूरी दे दी है. | अनगड़ा पत्थर लीज आवंटन में भारी दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले रांची के तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) सत्यजीत की सेवा फिर से बहाल कर दी गयी है. इस बाबत खान विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सत्यजीत ने रांची जिला खनन पदाधिकारी के पद से 30 अप्रैल 2021 को इस्तीफा दे दिया था और 10 अगस्त 2021 को पदभार छोड़ दिया था. लगभग 10 माह बाद छह मई 2022 को उन्होंने अपना त्यागपत्र वापस लेते हुए विभाग को पुन: सेवा में लेने का अनुरोध किया. विभाग द्वारा इस मामले में महाधिवक्ता से राय ली गयी.

सुभाष मुंडा की हत्या के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवाला बिनोद ही निकला साजिशकर्ता|

5-August-2023 | Ranchi

एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले के शूटर बबलू सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. | रांची पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उनकी हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. हत्याकांड के साजिशकर्ता बिनोद कुमार उर्फ कन्हैया के अलावा छोटू खलखो और अभिजीत कुमार पाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, एक शॉटगन, टेलिस्कोपिक लोडेड स्पोर्टिंग रायफल, एक पिस्टल, एक फॉर्चुनर गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.

रांची के जिला स्कूल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, बच्चे सुरक्षित|

4-August-2023 | Ranchi

रांची जिला स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. | राजधानी रांची जिला स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. आग धीरे-धीरे कई कमरों में फैल रहा है. जानकारी यह भी है कि स्कूल में जब आग लगी तब वहां बच्चे थे. वहां मौजूद शिक्षकों ने उन्हें वजह से सुरक्षित बाहर निकाला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि आग के कारण कई कमरे जलकर खाक हो गए हैं. कमरे में रखे बेंच भी पूरी तरह से जल गए हैं. आग की लपटें धीरे-धीरे एक कमरे से दूसरे कमरे की तरफ फैल रही थी

विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, कहा- ‘आदिवासी इतना तेज कैसे हो गये?’ भाजपा ने बोला हमला|

3-August-2023 | Ranchi

सदन में भाजपा विधायक अमित यादव व माले विधायक विनोद सिंह ने इरफान के इस बयान पर आपत्ति जतायी थी. आसन से आग्रह किया गया था कि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाये | कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की ओर से आदिवासी समाज पर की गयी टिप्पणी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसमें इरफान अंसारी कह रहे हैं कि ‘बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गये, हमको समझ में नहीं आ रहा है. आखिर आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?’ यह टिप्पणी उन्होंने मंगलवार को अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव के दौरान की थी.

अपराध नियंत्रण करने की दिशा में बड़ा कदम, झारखंड के इन पांच जिलों में CCTV लगाना होगा जरूरी|

2-August-2023 |Ranchi

थाना प्रभारी हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हाउसिंग सोसाइटी के मुख्य गेट एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायें. | रांची रेंज के पांच जिले रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा में निजी लोगों द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की अब पुलिस मैपिंग करेगी. साथ ही जहां क्राइम कंट्रोल की दृष्टि से अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता होगी, वहां पर सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस धारा 144 के तहत नोटिस देगी.

बंधु तिर्की बोले, सूखे की चपेट में फिर झारखंड, 24 लाख किसानों को पिछली सूखा राहत राशि का अब भी इंतजार|

31-July-2023 | Ranchi

झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड के 24 लाख से अधिक किसानों को पिछले वर्ष घोषित सूखा राहत की राशि अब तक नहीं मिली है. | रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड के 24 लाख से अधिक किसानों को पिछले वर्ष घोषित सूखा राहत की राशि अब तक नहीं मिली है और यह गंभीर चिन्ता की बात है, जबकि इस वर्ष फिर से कम वर्षा के कारण झारखंड का अधिकांश हिस्सा सूखे की चपेट में है और अपने भविष्य के प्रति किसान बहुत अधिक व्याकुल एवं आशंकित हैं. श्री तिर्की ने कहा कि यदि केन्द्र से अभी तक सूखा राहत के नाम पर कोई सहायता राशि नहीं मिली है तो किसानों को विकट स्थिति से निकालने का कोई रास्ता राज्य सरकार को ही निकालना चाहिए क्योंकि यह उसकी नैतिक जिम्मेदारी है.