/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz अनगड़ा पत्थर लीज में दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले डीएमओ की सेवा फिर बहाल| Jharkhand News
अनगड़ा पत्थर लीज में दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले डीएमओ की सेवा फिर बहाल|

06-August-2023 | Ranchi

कैबिनेट की मंजूरी लेकर अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा. सत्यजीत की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंजूरी दे दी है. | अनगड़ा पत्थर लीज आवंटन में भारी दबाव के कारण इस्तीफा देनेवाले रांची के तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) सत्यजीत की सेवा फिर से बहाल कर दी गयी है. इस बाबत खान विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सत्यजीत ने रांची जिला खनन पदाधिकारी के पद से 30 अप्रैल 2021 को इस्तीफा दे दिया था और 10 अगस्त 2021 को पदभार छोड़ दिया था. लगभग 10 माह बाद छह मई 2022 को उन्होंने अपना त्यागपत्र वापस लेते हुए विभाग को पुन: सेवा में लेने का अनुरोध किया. विभाग द्वारा इस मामले में महाधिवक्ता से राय ली गयी.

सुभाष मुंडा की हत्या के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवाला बिनोद ही निकला साजिशकर्ता|

5-August-2023 | Ranchi

एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले के शूटर बबलू सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. | रांची पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उनकी हत्या जमीन विवाद में की गयी थी. हत्याकांड के साजिशकर्ता बिनोद कुमार उर्फ कन्हैया के अलावा छोटू खलखो और अभिजीत कुमार पाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लोडेड रिवॉल्वर, एक शॉटगन, टेलिस्कोपिक लोडेड स्पोर्टिंग रायफल, एक पिस्टल, एक फॉर्चुनर गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.

रांची के जिला स्कूल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, बच्चे सुरक्षित|

4-August-2023 | Ranchi

रांची जिला स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. | राजधानी रांची जिला स्कूल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. आग धीरे-धीरे कई कमरों में फैल रहा है. जानकारी यह भी है कि स्कूल में जब आग लगी तब वहां बच्चे थे. वहां मौजूद शिक्षकों ने उन्हें वजह से सुरक्षित बाहर निकाला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि आग के कारण कई कमरे जलकर खाक हो गए हैं. कमरे में रखे बेंच भी पूरी तरह से जल गए हैं. आग की लपटें धीरे-धीरे एक कमरे से दूसरे कमरे की तरफ फैल रही थी

विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, कहा- ‘आदिवासी इतना तेज कैसे हो गये?’ भाजपा ने बोला हमला|

3-August-2023 | Ranchi

सदन में भाजपा विधायक अमित यादव व माले विधायक विनोद सिंह ने इरफान के इस बयान पर आपत्ति जतायी थी. आसन से आग्रह किया गया था कि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाये | कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की ओर से आदिवासी समाज पर की गयी टिप्पणी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसमें इरफान अंसारी कह रहे हैं कि ‘बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गये, हमको समझ में नहीं आ रहा है. आखिर आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?’ यह टिप्पणी उन्होंने मंगलवार को अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव के दौरान की थी.

अपराध नियंत्रण करने की दिशा में बड़ा कदम, झारखंड के इन पांच जिलों में CCTV लगाना होगा जरूरी|

2-August-2023 |Ranchi

थाना प्रभारी हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हाउसिंग सोसाइटी के मुख्य गेट एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जायें. | रांची रेंज के पांच जिले रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा में निजी लोगों द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की अब पुलिस मैपिंग करेगी. साथ ही जहां क्राइम कंट्रोल की दृष्टि से अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता होगी, वहां पर सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस धारा 144 के तहत नोटिस देगी.

बंधु तिर्की बोले, सूखे की चपेट में फिर झारखंड, 24 लाख किसानों को पिछली सूखा राहत राशि का अब भी इंतजार|

31-July-2023 | Ranchi

झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड के 24 लाख से अधिक किसानों को पिछले वर्ष घोषित सूखा राहत की राशि अब तक नहीं मिली है. | रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड के 24 लाख से अधिक किसानों को पिछले वर्ष घोषित सूखा राहत की राशि अब तक नहीं मिली है और यह गंभीर चिन्ता की बात है, जबकि इस वर्ष फिर से कम वर्षा के कारण झारखंड का अधिकांश हिस्सा सूखे की चपेट में है और अपने भविष्य के प्रति किसान बहुत अधिक व्याकुल एवं आशंकित हैं. श्री तिर्की ने कहा कि यदि केन्द्र से अभी तक सूखा राहत के नाम पर कोई सहायता राशि नहीं मिली है तो किसानों को विकट स्थिति से निकालने का कोई रास्ता राज्य सरकार को ही निकालना चाहिए क्योंकि यह उसकी नैतिक जिम्मेदारी है.

रांची के जुमार नदी के किनारे सात करोड़ की लागत से RRDA बनायेगा अत्याधुनिक शवदाह गृह|

30-July-2023 | Ranchi

शवदाह गृह के निर्माण को लेकर आरआरडीए ने टेंडर निकाला है. टेंडर फाइनल करने की तिथि 22 अगस्त है. टेंडर फाइनल होने के एक साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. | रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) सात करोड़ की लागत से जुमार नदी (बूटी मोड़) के समीप अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण करायेगा. यहां गैस चालित मशीनों व लकड़ी दोनों तरीके से शवों का दाह संस्कार किया जा सकेगा. शवदाह गृह के निर्माण को लेकर आरआरडीए ने टेंडर निकाला है. टेंडर फाइनल करने की तिथि 22 अगस्त है. टेंडर फाइनल होने के एक साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

गेतलसूद डैम में पर्यटकों के लिए बढ़ायी जायेगी सुविधा, बनेगा रिसोर्ट|

29-July-2023 | Ranchi

सीएम ने पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास व खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया है. इससे संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा है. | रांची के गेतलसूद डैम के समीप रिसोर्ट बनेगा. साथ ही वहां पर्यटकों की सुविधा भी बढ़ायी जायेगी. इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डीसी को रिसोर्ट के लिए भूमि चिह्नित कर डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया है. सीएम ने पिछले दिनों डीसी रांची को वन क्षेत्रों में आनेवाले पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव व प्राक्कलन संबंधित डीएफओ से प्राप्त कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग को मिले 51 अफसर, बीडीओ की कमी होगी दूर|

28-July-2023 | Ranchi

राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 51 अफसरों की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को सौंप दी है. इनमें से 46 अफसर अलग-अलग जिलों में कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर थे. | रांची: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 51 अफसरों की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को सौंप दी है. इनमें से 46 अफसर अलग-अलग जिलों में कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर थे. इन अफसरों को प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया जायेगा. इस तरह प्रखंड विकास पदाधिकारियों की कमी दूर हो सकेगी.

सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में आज रांची बंद, नगड़ी में सड़कों पर निकले समर्थक

27-July-2023 | Ranchi

हत्या के विरोध में आदिवासी छात्र संघ और आदिवासी इक्कीस पड़हा ने आज गुरुवार को नगड़ी बंद करने का आह्वान किया है. | Subhash Munda Murder in Ranchi: राजधानी रांची में माकपा के युवा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. हत्या के विरोध में आदिवासी छात्र संघ और आदिवासी इक्कीस पड़हा ने आज गुरुवार को नगड़ी बंद करने का आह्वान किया है. बंद को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं, इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन भी किया गया है. फिलहाल, बंद समर्थक नारो बाजार टांड़ के पास रांची गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. कांके ब्लॉक तरफ भी कुछ बंद समर्थक निकल गये हैं. बताया जा रहा है कि हत्या के विरोध में करीब 11 बजे अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. इसके लिए अल्बर्ट एक्का चौक पर भारी संख्या में प्रशासन मुस्तैद हैं. इधर, सुभाष मुंडा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को दलादिली चौक के पास लाया गया है. दोपहर 12 बजे तक अंतिम संस्कार किया जायेगा.