बर्द्धमान-हटिया व दुमका-रांची ट्रेन 25 से 28 तक रहेगी रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित|
झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक बोकारो स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. | Train Cancelled List: आद्रा डिविजन में तालगोरिया और बोकारो के बीच नयी लाइन (दोहरीकरण) का निर्माण किया जायेगा. इस कारण रांची रेल डिविजन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक बोकारो स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.
Jan 20 2024, 21:17