झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए 30 जुलाई को होगा आकलन परीक्षा, आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड|
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. | Jharkhand Para Teacher Aklan Assessment Exam: झारखंड में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 20 जुलाई से जारी होगा. परीक्षार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है. राज्य में 115 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 43 हजार पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे.
Jan 20 2024, 21:03