72 हूरें फिल्म के संभावित विरोध को देखते हुए रांची हाई स्ट्रीट मॉल की सुरक्षा बढ़ी|
हाइकोर्ट के आदेश पर मेन रोड में किसी प्रकार के जुलूस व धरना-प्रदर्शन पर रोक है. यदि कोई मेन रोड में प्रदर्शन करता है, तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा. | 72 हूरें फिल्म के विरोध की सूचना पर मेन रोड स्थित हाई स्ट्रीट मॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन ने कहा कि फिल्म के विरोध की सूचना पर वहां फोर्स की तैनाती की गयी है. हालांकि, फिल्म तो सात जुलाई को ही रिलीज हो गयी थी. इसलिए विरोध करने का अब कोई मतलब नहीं बनता है. अब तो रांची में कहीं भी फिल्म नहीं लगी हुई है.
Jan 20 2024, 20:39