/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz कल से भारत जोड़ो की बात, आम जनों का साथ अभियान चलायेगी झारखंड कांग्रेस, घर-घर जायेंगे पार्टी कार्यकर्ता| Jharkhand News
कल से भारत जोड़ो की बात, आम जनों का साथ अभियान चलायेगी झारखंड कांग्रेस, घर-घर जायेंगे पार्टी कार्यकर्ता|

15-Jul-2023 | Ranchi

आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस की अच्छाइयां और भाजपा सरकार की नौ साल की खराब नीतियों को बताने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. | प्रदेश कांग्रेस 16 जुलाई से पांच सितंबर तक - भारत जोड़ो की बात, आम जनों का साथ अभियान चलायेगी. कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अभियान के तहत कांग्रेस के तमाम नेता घर-घर जा कर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे. इसमें कांग्रेस के कोटे मंत्री से लेकर विधायक, सांसद और तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे.

रांची समेत इन जिलों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां है सबसे सस्ता|

14-July-2023 | Ranchi

हर रोज की तरह झारखंड में आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. आइए देखते हैं, आज किस जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है किस जिले में कमी आई है. | Petrol Diesel Price Jharkhand: झारखंड की जनता महंगाई से त्रस्त है. सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फ्यूल रेट्स भी आसमान छू रहे हैं. नई योजना लागू होने के बाद जून 2017 से रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन दरों में संशोधन किया जाता है. आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. पूरे झारखंड में पेट्रोल का कारोबार औसतन 100.65 रुपये की कीमत पर हो रहा है. वहीं, डीजल का कारोबार औसतन 95.45 रुपये की कीमत पर हो रहा है.

कर्ज नहीं चुका पाया तो रांची के व्यवसायी ने कर ली खुदकुशी, पत्नी ने दर्ज कराया मामला|

13-July-2023 | Ranchi

महिला ने अपने बेटे को कमरे में बुलाया और कैंची से दुपट्टा काटकर उन्हें बेड पर लिटा दिया. लेकिन, विकास बुधिया का शरीर जब अकड़ने लगा, तब इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी | ब्याज पर पैसा उधार लेकर नहीं चुका पाने के कारण व्यवसायी विकास बुधिया (46 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. अपर बाजार के गांधी चौक में उनकी कपड़े की दुकान है. वह बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल पैलेस के फ्लैट नंबर एफ-3 में परिवार के साथ रहते थे. घटना की सूचना बुधवार को बरियातू थाना की पुलिस को मिली. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में पत्नी नम्रता बुधिया की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सीएम हेमंत का हाथ पकड़ क्यों रो पड़ी महिला, मुख्यमंत्री बोले- आवास आयें|

12-July-2023 | Ranchi

महिला ने बताया कि उसके गोतिया के लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है. तीन साल से वह थाना और कोर्ट का चक्कर लगा रही है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. | प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद जब सीएम हेमंत सोरेन निकल रहे थे, उसी दौरान पत्रकार उनसे बाइट लेने के लिए आगे बढ़े, इसी दौरान पत्रकारों को हटाते हुए बगोदर की रहनेवाली एक महिला सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची और उनका हाथ पकड़ कर रोने लगी. इस पर सीएम ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि महिला को आने दे. वह फफक फफक कर कहने लगी कि कई साल से हम न्याय की आस में दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन हमको न्याय नहीं मिल रहा है.

छोटी-छोटी गलतियों से बिल का वापस होना चिंता की बात : हेमंत सोरेन|

11-July-2023 | Ranchi

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन को सुचारू चलाने की सामूहिक दायित्व है. वर्तमान समय में यह जरूरी है. जिस तरीके से नये-नये कानून में बदलाव हो रहे हैं, संशोधन होते हैं | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कार्यपालिका और विधायिका में समन्वय जरूरी है. कई बार समन्वय स्थापित नहीं होता पाता है. समन्वय का अभाव देखने को मिलता है. इससे विधानसभा के अंदर सवाल उठ खड़े होते हैं. सरकारी विभागों से प्रश्नों के उत्तर आते हैं, विधेयक बनता है, कानून बनते हैं. छोटी-छोटी गलतियों को लेकर विधेयक या कानून पास नहीं होता है. तो चिंता की बात हो जाती है. राज्य राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार चलता है. सभी को जोड़ते हुए चिंतन-मंथन होना चाहिए. श्री सोरेन सोमवार को विधानसभा सभागार में राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे|

सुबोधकांत सहाय बन सकते हैं झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बाबूलाल के सामने उतारने के पीछे की ये है रणनीति

10-July-2023 | Ranchi

भाजपा द्वारा आदिवासी चेहरा आगे करने के बाद कांग्रेस मूलवासी के सहारे गोलबंदी में जुटी है. संगठन का मानना है कि झामुमो के हेमंत सोरेन ऐसे भी गठबंधन का आदिवासी चेहरा है | प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग तेज है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद परिस्थिति तेजी से बदली है. कांग्रेस अब प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदलना चाहती है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम दिल्ली में तेजी से उछला है. श्री सहाय को पार्टी जिम्मेवारी दे सकती है. केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि किसी बड़े राजनीतिक कद-काठी के नेता को संगठन की जिम्मेवारी दी जाये.

कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा 1.90 से लेकर नौ लाख तक एरियर, 23 फीसदी हुई है वेतन वृद्धि|

9-July-2023 | Ranchi

कोल इंडिया कर्मियों को कंवेंश और हाउस रेंट छोड़ अन्य भत्ता का भी एरियर भुगतान किया जायेगा. जिन कर्मियों का बेसिक 1807 रुपये डेलीरेडेट होगा | कोल इंडिया के कर्मचारियों को नया वेतन समझौता लागू हो जाने के बाद करीब 23 माह का एरियर मिलेगा. जुलाई माह से कोयला कर्मियों को नया वेतन मिलने लगा है. एक-एक कोयलाकर्मियों के वेतन में 10 से लेकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक की वृद्धि हुई है. अब कोयलाकर्मियों को नये वेतनमान के आधार पर बकाये का इंतजार है. कोयला कर्मियों को 1.90 लाख रुपये से लेकर नौ लाख रुपये तक एरियर के रूप में भुगतान किया जायेगा.

झारखंड : एक हाईस्कूल में अब शिक्षक के 8 पोस्ट, पहली बार कंप्यूटर साइंस भी शामिल|

8-July-2023 | Ranchi

झारखंड के 89 हाई स्कूलों में शिक्षकों पद सृजित किया गया. अब एक हाईस्कूल में शिक्षक के 8 पद हाेंगे. इसमें पहली बार कंप्यूटर साइंस को भी शामिल किया गया है. | Jharkhand News: झारखंड के 189 अपग्रेड हाईस्कूल में पद सृजन किया गया है. विद्यालय में कुल 1890 पद सृजित किया गया है. इन विद्यालयों को वर्ष 2016-17 में मध्य से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया था. विद्यालयों को हाइस्कूल में अपग्रेड करने के सात साल बाद इनमें शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है. इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक के आठ पद सृजित किये गये है. राज्य के हाईस्कूल में पहली बार कंप्यूटर साइंस के शिक्षक का पद भी सृजित किया गया है.

'माही' के खेल के साथ उनकी हेयरस्‍टाइल के भी कायल है लोग, देखें आकर्षक तस्वीरें|

7-July-2023 | Ranchi

माही अपना 42वां जन्मदिन मनाया मना रहे हैं. वह, खेल के अलावा अपने बालों की स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. | MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और विश्व के मशहूर क्रिकेटर, बेशक अपने खेल के जलवे के साथ ही अपने बालों की स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनको लंबे बालों की वजह से पहचाना जाता था, लेकिन विश्व कप 2011 में जीत के बाद उन्होंने कई हेयरस्टाइल अपनाई. उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है.

झारखंड में सुखाड़ की आशंका, निपटने की तैयारी में जुटी सरकार, कृषि पर पड़ सकता है प्रभाव|

6-July-2023 | Ranchi

झारखंड में मानसून सक्रिय है. लेकिन क्या झारखंड में हो रही बारिश पर्याप्त है. मानसून के बाद से राज्य के जिलों में हो रही आंशिक बारिश ने यह सवाल न केवल झारखंड के आम लोगों के मन में घर बनाया है बल्कि, अधिकारियों को भी सोचने पर विवश कर दिया है. जी हां, केंद्रीय बागवानी आयुक्त डॉ प्रभात कुमार झारखंड में खरीफ की बुआई की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ सूखे से निपटने की तैयारी की समीक्षा की और कहा कि पर्यावरण में होने वाला बदलाव चिंता का कारण है.